Breaking News

CG News: नारायणपुर में प्रतियोगी परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर

नारायणपुर। अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए राजीव युवा उत्थान योजना 2019 अन्तर्गत आयोजित सत्र 2021-22 में नारायणपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेकर एस.एस.सी., रेल्वे, व्यापम, बैंकिंग के परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक प्रवेश के पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। चयनित अभ्यर्थियों को नारायणपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत हॉस्टल में आवास, लाइब्रेरी, सामाचार पत्र-पत्रिकाएँ आदि सुविधाएँ निःशुक्ल उपलब्ध कराई जाएगी।

इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2021 को संभावित है। कुल स्वीकृत सीट 100 सीट (50एसटी, 30-एससी, 30-ओबीसी) महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित होगी। प्राक्चयन परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 तक है। प्राक्चयन परीक्षा की संभावित तिथि नवंबर-दिसंबर 2021 है। आवेदन पत्र सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कलेक्ट्रेट कार्यालय में 30 नवंबर तक जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिले की वेबसाईट www.narayanpur.cg.gov.in  से राजीव युवा उत्थान योजना 2019 विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर एवं निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारुप का डाउनलोड कर सकते हैं।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech