- सरस्वती शिशु मंदिर सेमरताल में हुआ आयोजन
बिलासपुर , 2 अक्तूबर , campussamachar.com, सरस्वती शिशु मंदिर सेमरताल में दो अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का 150 वां जन्मदिन पर शासकीय संकुल समन्वयक श्री ओमप्रकाश वर्मा राजेन्द्र साहू सरपंच, दिनेश सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष बेलतरा, मनीष कौशिक किसान संघ महामंत्री, विकास कौशिक, राजकुमार साहू ने माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया.
राजेन्द्र साहू सरपंच ने सभी भैया बहनों को महात्मा गांधी के द्वारा आजादी के लिए किए गए कठिन परिश्रम और असीम त्याग और उनके विचार के बारे में जानकारी दी और स्वच्छता अभियान में सभी को अपने इमानदारी से स्वच्छ भारत बनाए रखने के लिए आह्वान किया। मनीष कौशिक ने स्वच्छता के साथ साथ देश प्रेम और संस्कृति को बचाए रखने में मातृ भाषा और साहित्य के विषय में जानकारी दी और कहा कि बिना संस्कृति व संस्कार बिना सब शिक्षा व्यर्थ है।
भी शिक्षकों को अपना सब कुछ मानें और उनके बताए मार्ग पर चल कर लाल बहादुर शास्त्री जी की तरह भारत रत्न बने। एक किसान का पुत्र प्रधानमंत्री बन सकता है।*यह बात सिद्ध करके बताया है।*ओमप्रकाश वर्मा ने सभी को देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर राष्ट्र पिता के सम्मान में अपना बोध प़द गीत के माध्यम से स्वच्छता अभियान के द्वारा समाज में व्याप्त बुराई को अंध विश्वास को और मन में भरे हुए छल कपट को दूर करने के लिए कहा तभी मन स्वच्छ होगा। जब मन स्वच्छ होगा तभी तन स्वस्थ रहेगा और हमारा समाज और देश महान बनेगा। रविन्द्र नाथ गहवई ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और माया दुबे ने प्रसाद वितरित किए।
इस कार्यक्रम में सुहाना गहवई, पुष्पांजलि साहू , संजना धीवर , लोकेश धीवर, तुषार धीवर, रियांश मरकाम, ध़ुवी प़ियांशि सिंह , प्रिंसी धीवर , श्रीअंश गहवई , अभिषेक द्विवेदी, अनन्या यादव , युवराज साहू का सराहनीय योगदान रहा।,