Breaking News

Pitru Paksha 2024 : शहीद पितृ श्रद्धा नमन” के माध्यम से देश के ज्ञात-अज्ञात शहीद पितरों का तर्पण- श्रद्धार्पण, कार्यक्रम में पहुंचे लखनऊ की नामचीन सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि

  • अनुष्ठान कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुमंगलम परिवार के महासचिव राजकुमार ने सभी को राष्ट्र रक्षा का संकल्प दिलाया और कहा कि जिन क्रान्तिकारियों ने अपना प्राणोत्सर्ग करके हमें आजादी दिलायी उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमें देश के लिए जीना चाहिए। 
  • कार्यक्रम में कर्तव्या फाउंडेशन के महासचिव डॉ हरनाम सिंह  ने राष्ट्रभक्ति जागृत अभियान की जानकारी दी 

लखनऊ,  02 अक्टूबर, campussamachar.com,  स्वाधीनता संग्राम, विभाजन विभीषिका, एवं राष्ट्ररक्षा में शहीद हुए ज्ञात -अज्ञात असंख्य क्रान्तिवीरों को गोमती तट स्थित शहीद स्मारक पर सामूहिक तर्पण -श्रद्धार्पण कर ‘‘शहीद पितृ श्रद्धा नमन-शहीद श्राद्ध’ अनुष्ठान के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन सुमंगलम सेवा साधना संस्थान के राष्ट्रभक्ति जागृति अभियान के तहत कर्तव्या फाउण्डेशन, विश्व पुरोहित परिषद्, लोक संस्कृति शोध संस्थान, अक्षय वट, हमराह एक्स एनसीसी कैडेट सेवा संस्थान, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जयति भारत परिवार एवं लक्ष्य भारत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि चित्रकूट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिशिर पांडेय ने कहा कि ‘‘शहीद पितृ श्रद्धा नमन’’ देश भक्ति जागृति का आधार है। निहित स्वार्थों और आपसी वैमनस्यता को भुलाकर देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। देश की युवा पीढ़ी को उन्हें अपना आदर्श मानकर उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। तभी से भारत की संकल्पना साकार होगी ।

Pitru Paksha 2024 : विश्ष्टि अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पूजनीय हैं। शहीद वे महान आत्माएं हैं जिन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन, परिवार और सुखों को छोड़कर राष्ट्र की रक्षा, स्वतंत्रता और गौरव के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। ऐसे शहीदों का तर्पण करना, उनके प्रति हमारी कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है।

अध्यक्षता करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लखनऊ सहकारी बैंक के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि जिन क्रांतिवीरों की बलिदान की वजह से राष्ट्र जीवन सतत् आलोकित है, उन वीर सपूतों के त्याग, बलिदान व सर्मपण को नमन करना हमारा पुनीत कर्तव्य है। आज हम जिन ज्ञात-अज्ञात शहीद पितरों का श्रर्द्धापण कर रहे हैं। उनका आशीष हमें देश भक्ति और सद्भावना के क्षेत्र में आगे बढ़ायेगा।

अनुष्ठान कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुमंगलम परिवार के महासचिव राजकुमार ने सभी को राष्ट्र रक्षा का संकल्प दिलाया और कहा कि जिन क्रान्तिकारियों ने अपना प्राणोत्सर्ग करके हमें आजादी दिलायी उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमें देश के लिए जीना चाहिए।  कार्यक्रम में कर्तव्या फाउंडेशन के महासचिव डॉ हरनाम सिंह राष्ट्रभक्ति जागृत अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि यह शहीद पितरों को तर्पण-वंदन एवम श्रद्धार्पण से ही राष्ट्र भक्ति का भाव जगाकर युवाओ को देश के लिए सर्वस्व समर्पण का भाव जगाया जा सकता है।

lucknow news today : कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जयति भारत के अध्यक्ष रविदत्त मिश्रा ने कहा कि तर्पण से आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा मिलता है। युवाओं के मन में शहीदों के प्रति आदर उत्पन्न कर यह एहसास दिलाता है कि बलिदानो के कारण ही हम स्वतंत्र और सुरक्षित है।  विश्व पुरोहित परिषद् के अध्यक्ष डॉ विपिन पाण्डेय ने वैदिक विधि से तर्पण कराते हुए कहा कि तर्पण से प्रसन्न शहीद पितरों के आशीष से ही देश में सुख-शान्ति एवं समृद्धि आयेगी। आज हम जिन ज्ञात-अज्ञात शहीद पितरों का श्रर्द्धापण कर रहे हैं।

अक्षय वट संस्था के अध्यक्ष डॉ चेत नारायण सिंह ने कहा कि शहीद तर्पण सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। शहीद तर्पण का आयोजन समाज में राष्ट्रीय चेतना, एकता और समर्पण की भावना को प्रबल करता है, जो एक समृद्ध और सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण के लिए अत्यावश्यक है।   तर्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रयागमति गुप्ता ने कहा कि शहीदों के आदर्शों को अपनाकर जीवन को राष्ट्र और समाज के कल्याण के लिए समर्पित करें। शहीद पितरों के तर्पण-वन्दन एवं श्राद्ध के पीछे का भाव अपने पूर्वजो की कृतज्ञता के साथ माता-पिता और बड़ों का सम्मान करने की प्रवृत्ति जाग्रति है।

latest lucknow news : भातखण्डे संगीत विश्व विद्यालय के राजेश कश्यप एवं धीरज मौर्य के संयोजकत्व में देश भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती दी गयी। अनुष्ठान में प्रमुख रूप से लोक संस्कृति शोध संस्थान के शोध एवं प्रकाशन अधिकारी शशिकांत गोपाल, हमराह एक्स एनसीसी कैडेट सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह बागी, पूर्व सैनिक जे पी सिंह, कवी सूर्यदेव सिंह, जयति भारत परिवार के विक्रांत रघुवंशी, रविन्द्र नाथ, डॉ मनोज मिश्र, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय गौड, धर्मेन्द्र सिंह, विनोद तिवारी अप्पू, एड0 अनिल चौबे, मनीष जायसवाल, रोहित जायसवाल…

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech