Breaking News

Pitru Paksha 2024 : सुमंगलम परिवार द्वारा शहीद पितृ श्रद्धा नमन- शहीद श्राद्ध तर्पण” का अनुष्ठान आज , शहीद स्मारक, गोमती तट, लखनऊ में

 लखनऊ , 2 अक्तूबर ,campussamachar.com,    सुमंगलम परिवार द्वारा भारतीय आदर्श परंपरा, मूल्यों एवं संस्कृति के संरक्षण, संबर्धन के निमित्त राष्ट्रभक्ति जागृति अभियान के तहत स्वातंत्रय समर, विभाजन विभीषिका एवं राष्ट्र रक्षा में शहीद ज्ञात-अज्ञात क्रांतिवीरों को तर्पण-श्रद्धार्पण के लिए  “शहीद पितृ श्रद्धा नमन- शहीद श्राद्ध तर्पण” का अनुष्ठान आज  पितृ पक्ष अमावस्या तदनुसार 02 अक्टूबर 2024 बुधवार प्रातः 11:30 बजे शहीद स्मारक, गोमती तट, लखनऊ में आयोजित किया गया है।

अनुष्ठान सुमंगलम सेवा साधना संस्थान, कर्तव्या फाउण्डेशन, विश्व पुरोहित परिषद्, लोक संस्कृति शोध संस्थान, अक्षय वट, हमराह एक्स एनसीसी कैडेट सेवा संस्थान, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जयति भारत परिवार एवं लक्ष्य भारत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। जिसमें सभी सामाजिका संस्थाओं के प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर कृतज्ञ भाव से शहीद क्रांतिवीरो को तर्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्र के सुख -शान्ति -समृद्धि का संकल्प लेंगे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech