Breaking News

DIOS Lucknow News : शिक्षक संघ ने लेखा विभाग के चर्चित लेखाकार रिंकू आनंद के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने कहा -अब आन्दोलन ही रास्ता

  • बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा लेखाकार रिन्कू आनंद के विरुद्ध घूसखोरी की शिकायतें की जा रही है जिनसे मौखिक रूप से शिक्षाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
  • कल दिनांक 30 सितंबर, 2024 को नेशनल इंटर कॉलेज विद्यालय इकाई के साथ जिला संगठन के पदाधिकारियों की प्रातः 11:00 बजे बैठक होगी।

 लखनऊ,  29 सितंबर, 2024 campussamachar.com,   जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (Dios Office Lucknow ) के लेखा विभाग के घूसखोरी के लिए चर्चित लेखाकार रिंकू आनंद के विरुद्ध उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ  द्वारा की गई घूसखोरी की शिकायतों की शिक्षा अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर प्रभावी जांच और कार्यवाही नहीं की गई तो जिला संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा। यह निर्णय जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में क्वींस इंटर कॉलेज में संपन्न जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।

up  school news  : बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा लेखाकार रिन्कू आनंद के विरुद्ध घूसखोरी की शिकायतें की जा रही है जिनसे मौखिक रूप से शिक्षाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। रिंकू आनंद के पास जो प्रकरण चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, वेतन निर्धारण, नव नियुक्त, स्थानांतरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रथम वेतन भुगतान, अवशेषों की अनुमन्यता आदि के प्रकरणों को रिंकू आनंद द्वारा लंबित रखा जाता है और विद्यालयों के कर्मचारियों के माध्यम से अथवा सीधे शिक्षकों को फोन कर घूसखोरी के लिए संपर्क करता है। जिनकी डीलिंग हो जाती है वह प्रकरण तत्काल निस्तारित हो जाते हैं और जिनसे धन प्राप्त नहीं होता है वह महीनों लंबित रखे जाते हैं। जांच करने पर एक नहीं सैकड़ो इस तरह के प्रकरण रिंकू आनंद की अलमारी में मिल जाएंगे।

देखें video 

प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि शिक्षाधिकारियों को प्रेषित शिकायती पत्र में महिला इंटर कॉलेज, काशीश्वर इंटर कॉलेज, लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज, अमीरुदौला इस्लामिया इंटर कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज चंदर नगर, शिया इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, नारी शिक्षा निकेतन गर्ल्स इंटर कॉलेज, एपी सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज, हरिचंद इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के प्रकरणों का उल्लेख किया गया है कि वह कितनी अवधि से घूसखोरी के लिए लंबित है। जांच में यह भी देखा जा सकता है कि एक विद्यालय के एक साथ आए प्रकरणों में में से कुछ को या बाद में आए उन प्रकरणों को जिनकी डीलिंग हो जाती है पहले निस्तारित कर दिया जाता है।

lucknow  news  जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिला मंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि बैठक में नेशनल इंटर कॉलेज (Dios Office Lucknow )  के प्रबंधन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुमति के विपरीत विद्यालय की भूमि एवं सभागार को ठेके पर दिए जाने के विद्यालय प्रबंधन के निर्णय विरुद्ध भी संघर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके इसके पूर्व कल दिनांक 30 सितंबर, 2024 को नेशनल इंटर कॉलेज विद्यालय इकाई के साथ जिला संगठन के पदाधिकारियों की प्रातः 11:00 बजे बैठक होगी।

05 अक्टूबर, 2024 तक संपर्क

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की दिनांक 07 अक्टूबर को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित धरने में लखनऊ जनपद के शिक्षकों की अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला संगठन के पदाधिकारियों की टीमें विद्यालयों में जाकर शिक्षक और शिक्षिकाओं से संपर्क कर रही हैं और 05 अक्टूबर, 2024 तक संपर्क करती रहेगी

बैठक में ये पदाधिकारी रहे उपस्थित 

lucknow school news  : बैठक में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डॉ0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा के अलावा सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, विश्वजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 श्रीकांत मणि शुक्ल, योगेश्वर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 गजेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष अनीता शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, विनीत तिवारी, संयुक्त मंत्री डा0 अनिल तिवारी, रश्मि श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव, आजाद मसीह, अजय त्रिपाठी, नेशनल इंटर कॉलेज शाखा इकाई के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह शाखा मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इन  आरोपों पर अभी DIOS  की प्रतिक्रया नही मिल पाई हाई .

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech