Breaking News

  Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad : SFD ने आयोजित की पर्यावरण नैतिकता एवं जंगल विषय पर संगोष्ठी, अवध प्रांत की एग्रीविजन प्रमुख प्रो०दीपा द्विवेदी रहीं मुख्य अतिथि

  • कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो०रश्मि शर्मा ने उपस्थित अतिथियों छात्रों एवं विद्यार्थी कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया,

लखनऊ, 28  सितंबर, campussamachar.com,  अभाविप ( Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad,)   लखनऊ महानगर के विकासार्थ विद्यार्थी आयाम द्वारा 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित विकास चेतना सप्ताह के अंतर्गत जंगल संरक्षण कार्यक्रम में पर्यावरण नैतिकता एवं जंगल विषय पर संगोष्ठी का आयोजन गौतम बुद्ध पीजी कॉलेज सरोजिनी नगर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अभाविप अवध प्रांत के प्रांत एग्रीविजन प्रमुख प्रो०दीपा द्विवेदी, प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी) संयोजक शिवम मिश्रा, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो०रश्मि शर्मा एवं नगर मंत्री अमन दूबे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के हार्टिकल्चर संकाय की अध्यक्ष प्रो०दीपा द्विवेदी ने मानव जीवन के विकास एवं उनके उत्थान के लिए पर्यावरण की उपयोगिता व पर्यावरण संरक्षण पर जानकारी साझा की,मानव जीवन में जंगल की भूमिका पर उन्होंने विभिन्न आंकड़ों के साथ विद्यार्थियों से संवाद किया।

प्रो०दीपा ने बताया की जिन अर्थव्यवस्थाओं में लोग रह रहे हैं उनकी समृद्धि से परे, मानव विकास मानव जीवन की समृद्धि के बारे में एक अवधारणा है। मानव विकास एक दृष्टिकोण है जो लोगों और उनके पास मौजूद अवसरों पर ध्यान केंद्रित करता है।  मानव विकास का मतलब है लोगों को अपनी इच्छानुसार जीवन जीने के लिए अधिक स्वतंत्रता और अवसर प्रदान करना। इसके लिए लोगों को अपनी क्षमताओं में सुधार करने और उनका उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए।

प्रांत SFD संयोजक शिवम मिश्र ने कहा विकासार्थ विद्यार्थी विकास चेताना सप्ताह के माध्यम से सतत विकास की अवधारणा युवाओं के बीच में ले जाने का प्रयास करती है साथ ही यह कार्यक्रम 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरणीय विषयों पर गोष्ठियों के माध्यम से युवाओं के बीच पर्यावरण को बचाने की चेतना के लिए युवाओं को प्रेरित करती है।

कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो०रश्मि शर्मा ने उपस्थित अतिथियों छात्रों एवं विद्यार्थी कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया,कार्यक्रम में जिला संयोजक अविजित झा, अपूर्वा सिंह, नगर सहमंत्री शिवकुमार,अंशिका सिंह, महानगर सहमंत्री सरिता पांडेय, प्रियंका, रिया, जितेंद्र पटेल,विकास पाल जिला विस्तारक सत्यम दूबे, व तमाम कार्यकर्ताओं का उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech