बिलासपुर , 28 सितम्बर , campussamachar.com, ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोशिएशन के महासचिव दिलीप शाह के नेतृत्व में हीरक जयंती के अवसर पर आज कोलकाता में 175+ होनहार विद्यार्थियों सहित छत्तीसगढ़ के आधारस्तंभ शैलेन्द्र खजांची, मध्यप्रदेश के सर्वमान्य लीडर प्रदीप दुबे व मुंबई से पूर्व कोषाध्यक्ष विलियम्स को एआईपीएनबीओए में उनके महत्वपूर्ण योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
इस आयोजन का यू ट्यूब पर पूरे देश मे लाईव प्रसारण किया गया। इस सुअवसर पर अशोक डे, श्री कुशल गुप्ता व प्रियांक चोपड़ा सहित संगठन के समस्त शीर्ष नेतागण उपस्थित रहे। एआईपीएनबीओए बिलासपुर मंडल अध्यक्ष गजानन राठौड़, एआईपीएनबीपीए बिलासपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र चावड़ा व सचिव रुपरतन सिंह ने इस उपलब्धि पर बिलासपुर के सभी जागरूक सदस्यों को कोटिशः बधाई प्रेषित की हैं।