- यह संपूर्ण प्रतियोगिता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुई।
लखनऊ , 26 सितम्बर . campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow,) में 25 सितम्बर 24 से 26सितम्बर 24 तक कैरम और शतरंज की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिता दो चरणों में संचालित की गई।जिसमें बी. ए. , बी. कॉम , एम. ए और बी.एड की लगभग 40 छात्राओ ने प्रतिभाग किया। कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.एड से पूजा अवस्थी, द्वतीय स्थान और बी. ए. प्रथम वर्ष की मुस्कान गुप्ता,तृतीय स्थान पर बी.कॉम से श्रुति सिंह रही। शतरंज की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी. कॉम से शिवांगी सिंह , द्वतीय स्थान पर बी. ए. द्वतीय वर्ष की नेहा पाठक तथा तृतीय स्थान पर बी. एड से अंजली पटेल रही।
यह प्रतियोगिता खेल कूद समिति द्वारा संचालित की गई। इसमें प्रो.चेतना सामंत तोमर एवम महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं ने सहयोग किया। यह संपूर्ण प्रतियोगिता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुई।