हल्द्वानी, (उत्तरखंड ) 27 सितम्बर , campussamachar.com, , भारत रक्षा मंच की ओर से गत दिवस नगर निगम सभागार हल्द्वानी में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार रखें उत्तराखंड की स्थिति और परिस्थितियों पर अतिथि जनों ने चिंता व्यक्त की. सभी ने वर्तमान स्थिति में सुधार किये जाने पर जोर दिया .
मुख्य अतिथि के रूप में संगोष्ठी में भारत रक्षा मंच के प्रदेश संघठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने उत्तराखंड की डेमोग्राफी राष्ट्र व धर्म विरोधी शक्तियों की बढ़ती मजबूती हिंदू समाज के पतन की ओर इशारा कर रही है . हमारे समाज का अधिकांश वर्ग और जन प्रतिनिधि मौन है , अपने देश के अंदर कई जगह देश विरोधी विचारधारा रखने वाले लोग मौजूद है . यही नहीं अपने भारत देश के अंदर 9 से 10 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो चुका है, जिसका मूल कारण हिंदू समाज का मौन रहना है और जिसके कारण मातृ शक्ति और युवाओं के अस्तित्व पर खतरा मर्डर आ रहा है.
Uttarakhand News In Hind : उन्होंने आगे कहा भारत रक्षा मंच देश विरोधी शक्तियों को कुचलने के लिए गैर राजनीतिक रूप में समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को राष्ट्रवाद की धारा से जोड़ने का लगातार प्रयास कर रहा है. और राज्य सरकार से यह मांग करता है कि घुसपैठ विरोधी कठोर कानून बनाया जाए और तत्काल घुसपैठियों को बाहर किया जाए . साथ में घुसपैठियों के आधार कार्ड , राशन कार्ड, वोटर कार्ड बनाने वाले लोगों को डबल सजा देकर दंडित किया जाना चाहिए, क्योंकि यहां के संसाधनों और व्यवस्थाओं को मिटाने पर कुछ लोग तुले हुऐ है.
Uttarakhand News : कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री मीना जोशी हल्द्वानी महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मीणा राणा ने अतिथि जनों का स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही रेनू शरण ने कहा मंच से हर राष्ट वादी नागरिक को जुड़ना चाहिए. इस अवसर पर मीना जोशी मीणा राणा रेनू शरण मोहन पाठक दिपाशू पोखरियाल अलका अरोड़ा अमित अग्रवाल अलका सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे.