लखनऊ. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था, लखनऊ द्वारा रविवार को हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इण्टर कालेज लखनऊ में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न, विद्यालयों के स्काउट्स और गाइड्स ने रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला संस्था के अध्यक्ष/जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमर कान्त सिंह ने रंगोली एवं पेन्टिग प्रतियोगिताओं के विजेता स्काउट्स और गाइड्स को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। इसके मुख्य अतिथि डॉ. अमर कान्त सिंह, प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आरपी मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डॉ. जेपी मिश्र, विद्यालय प्रबन्धक एवं जिला संस्था की उपाध्यक्ष लक्ष्मी रस्तोगी, प्रधानाचार्या अपर्णा त्रिपाठी, जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह यादव, काशीश्वर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एवं कोषाध्यक्ष अनिल षर्मा, संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, डी.ओ.सी. गाइड मधु हंसपाल, डी0ओ0सी0 स्काउट विजय शर्मा, हेड क्वाटर कमिश्नर आरती वर्मा, कार्यालय प्रभारी अनुराग मिश्र तथा विशेष आमांत्रित ज्ञानेन्द्र शर्मा के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन तथा स्काउट्स और गाइड्स उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डॉ. अमर कान्त सिंह ने कहा कि स्काउट्स और गाइड्स का सेवा भाव उसकी समाज में पहचान अलग बनाता है। उन्होने कहा कि स्काउट्स और गाइड्स की गतिविधियॉं जनपद के सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी। मुख्य अतिथि डॉ. अमर कान्त सिंह द्वारा रंगोली प्रतियोगिता मे हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इण्टर कालेज को प्रथम, शशि भूषण गल्र्स इण्टर कालेज को द्वितीय तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल को तृतीय तथा चित्रकला प्रतियोगियों में राजकीय छोटी जुबिली गल्र्स इण्टर कालेज इण्टर कालेज को प्रथम, हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इण्टर कालेज को द्वितीय एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। यह जानकारी संस्था के सचिव सुरेंद्र सिंह यादव ने दी।