- चंद्राकर द्वारा इस नि:शुल्क कोचिंग को आगे विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन देते हुए बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की गई।
बिलासपुर, 25 सितम्बर, campussamachar.com, विकासखंड बिल्हा में संचालित नि:शुल्क कोचिंग का औचक अवलोकन देवी प्रसाद चंद्राकर बीआरसीसी बिल्हा ग्रामीण द्वारा किया गया । नवोदय विद्यालय, एकलव्य आदर्श विद्यालय जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नि:शुल्क कोचिंग जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा , संकुल कन्या बिल्हा में संचालित है । यह नि:शुल्क कोचिंग शाला समय के पश्चात शाम 4:00 बजे से 5:30 तक चलाए जाते हैं जिसमें बिल्हा एवम् बिल्हा के आसपास के बच्चों को नि:शुल्क तैयारी कराई जाती है।
यह कोचिंग केशव वर्मा सीएससी कन्या बिल्हा के मार्गदर्शन व सरंक्षण में शिक्षक कलेश्वर साहू एवं राजेश यादव द्वारा संचालन किया जा रहा है। आज शाम 5 बजे औचक पहुंचकर श्रीदेवी प्रसाद चंद्राकर बीआरसीसी बिल्हा द्वारा इस नि: शुल्क कोचिंग अवलोकन किया गया । श्री चंद्राकर द्वारा बच्चों को नवोदय विद्यालय के महत्व , वहां के सुविधाएं, वहां के शिक्षा पढ़ाई – लिखाई के विषय में विस्तार से बताते हुए बच्चों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।
बच्चों को सतत परिश्रम करने को कहा गया साथ ही विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों को शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा बनाए गए “जादुई पिटारा” के बारे में भी बताया गया जिससे बच्चे में एक नया उत्साह देखा गया। चंद्राकर सर जी द्वारा इस नि:शुल्क कोचिंग को आगे विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन देते हुए बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की गई।