बिलासपुर, 25 सितम्बर, campussamachar.com, राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर आदेश अनुसार स्वच्छता ही सेवा का आयोजन छत्तीसगढ़ के स्कूलों में किया जा रहे हैं । इसी के तहत आज शासकीय प्राथमिक शाला हरदी में स्वच्छता ही सेवा के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवी प्रसाद चंद्राकर बीआरसी बिल्हा ग्रामीण रहे ।
इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों ने पोस्टर व चित्रों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता पर अपनी विचार व्यक्त किया तथा शाला के बच्चों को हाथ धुलाई, स्वच्छता तथा साफ-सफाई के विषय में देवीप्रसाद चंद्राकर बीआरसीसी बिल्हा तथा श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव द्वारा विस्तार से बताया गया साथ ही शाला के शिक्षक , बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर आज गांव के नागरिकों को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया गया ।
आज के इस स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में देवी प्रसाद चंद्राकर बीआरसीसी बिल्हा ग्रामीण, श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव, श्रीमती लक्ष्मी कौशिक, श्रीमती हेमलता वर्मा, माघेलाल मरावी एवं पालकगण उपस्थित है।