- प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा०आर०पी०मिश्र के आन्दोलन का दिख रहा असर , शिक्षा भवन के अधिकारी दबाव में
- अब मामले लटकाने या फिर टाल मटोल करने की स्थिति में नहीं, शिक्षकों के मामले में हुए सतर्क
लखनऊ, 25 सितम्बर , campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद, लखनऊ के पदाधिकारियों ने लखनऊ के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था . इन्हीं मांगपत्रों पर अब तक की गई कार्यवाही की स्थिति जानने के लिए जिला संगठन के पदाधिकारियों की शिक्षाधिकारियों के साथ समीक्षा वार्ता हुई .
डा०आर०पी०मिश्र प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता ने समीक्षा वार्ता में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी है .
👉 अन्य जनपदों से स्थानांतरित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्य का वेतन भुगतान दशहरा से पूर्व सुनिश्चित किया जाएगा।
👉 वर्ष 2024-25 मैं जनपद लखनऊ होगा अवशेष शून्य – जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार का संकल्प।
👉 चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति के साथ ही होगा वेतन निर्धारण – जल्द जारी होगा आदेश।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ० आर०पी० मिश्र के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, संघर्ष समिति के संयोजक इनायतुल्लाह खां, कोषाध्यक्ष आर०पी० सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक ने जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) रावेंद्र सिंह बघेल से जिला संगठन द्वारा पूर्व में प्रेषित ज्ञापन की मांगों पर दिनांक 23 सितंबर 2024 को समीक्षा की गई।
समीक्षा वार्ता में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) रावेन्द्र सिंह बघेल ने निम्न जानकारी दी गई–
बालक विद्यालय–
👉 -अन्य जनपदों से कुल स्थानांतरित शिक्षक – 55
कार्यालय में प्राप्त प्रकरण – 43
लेखा में परीक्षण हेतु लंबित – 35
भुगतान हेतु ट्रेजरी में प्रेषित -08
👉 अन्य जनपदों से स्थानांतरित कुल शिक्षिकाएं – 28
जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) कार्यालय में प्राप्त प्रकरण – 09
लेखा में परीक्षण हेतु लंबित – 09।
👉 जिला विद्यालय निरीक्षक से हुई वार्ता के क्रम में जनवरी, 2025 के स्थान पर दिनांक 20 सितंबर 2024 को 08 प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत (सूची संलग्न)।
शेष प्रकरणों की स्वीकृति आपत्तियां दूर होने के पश्चात।
👉 जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) स्तर पर लंबित प्रोन्नत वेतनमान प्रकरणों की स्वीकृति जल्द की जाएगी।
👉 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के पदोन्नति के प्रकरण शासन/विभाग द्वारा शासनादेश की प्रत्याशा में लंबित है जैसे ही शासनादेश आएगा पदोन्नतियां की जाएगी।
👉 -एनपीएस के अवशेष संबंधी ग्रांट की मांग विभाग/शासन से की गई है जैसे ही ग्रांट प्राप्त होते ही सभी के खातों को अपडेट कर दिया जाएगा।
👉 विद्यालयों से प्राप्त अवशेष प्रकरणों को परीक्षण हेतु लेखा विभाग भेजा गया है। 2 लाख तक के प्रकरणों की अनुमान्यता इसी कार्यालय से होगी और अनुमन्यता के पश्चात धनावंटन हेतु प्रेषित कर दिये जाएंगे।
डा०आर०पी०मिश्र प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता ने बताया कि 02 लाख से अधिक के प्रकरण निबंध अनुसार संयुक्त शिक्षा निदेशक अथवा निदेशालय प्रेषित कर दिए जाएंगे।
: जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) स्तर पर निस्तारित एवं लंबित प्रकरणों की सूची-
👉 सत्यनारायण तिवारी इं.का., निगोहा–
श्री सिद्धार्थ तिवारी एवं श्री प्रभाकर शर्मा का चयन वेतनमान स्वीकृत।
👉 गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज–
श्रीमती सरिता श्रीवास्तव एवं श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव की पारिवारिक पेंशन के प्रकरण स्वीकृति उप-शिक्षा निदेशक को प्रेषित कर दिए गए हैं।
👉 इस्लामिया इंटर कॉलेज–
श्री परवेज मोहम्मद श्री आसिफ श्रीमती तबस्सुम का चयन वेतनमान प्रकरण निस्तारण हेतु पुनः लेखा में प्रेषित।
👉 इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज–
श्री विनोद कुमार का चयन वेतनमान निर्धारण प्रकरण 13 सितंबर को प्राप्त हुआ, लेखा में प्रेषित।
👉 शिया इंटर कॉलेज–
श्री जनार्दन पांडेय, श्री शिव बहादुर यादव, श्री हिलाल अब्बास, श्री माजिद जहीर, इकबाल मिर्जा, श्री फरीद, श्री गुलाम हुसैन जैदी के प्रकरण लेखा में प्रेषित।
👉 खालसा इंटर कॉलेज–
श्रीमती रूबी त्रिपाठी का चयन वेतनमान प्रकरण लेख में प्रेषित।
👉 लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज–
श्री नरेंद्र शुक्ला श्री नवनीत यादव श्रीमती चमेली बाजपेई श्रीमती रोली श्रीवास्तव एवं श्रीमती नीलम जैसवाल, श्रीमती वत्सला राजीव के प्रकरण लेखा में प्रेषित।
बीएसएनवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव का प्रथम वेतन भुगतान ट्रेजरी भेजा गया।*
👉 -चयन वेतनमान निर्धारण स्वीकृत प्रकरण–
1- नवयुग कन्या विद्यालय इंटर कॉलेज–
श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती मनु रानी गुप्ता, श्रीमती नीलम कुमारी, श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, श्रीमती कविता रस्तोगी।
लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज–
श्रीमती दीपा तिवारी, श्रीमती निशा श्रीवास्तव।
सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज–
श्रीमती मधु जायसवाल। विष्णु नगर शिक्षा निकेतन–
श्रीमती मनोरमा कुमारी। भारतीय बालिका इण्टर कॉलेज–
*श्रीमती गुंजन गुप्ता, श्रीमती पूजा कनौजिया श्रीमती उमा देवी, श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला,
सहाय सिंह बालिका इंटर कॉलेज–
श्रीमती नेहा यादव,
चुटकी भंडार गर्ल्स इंटर कॉलेज–
श्रीमती सुनीता
प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत प्रकरण —
हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स–
श्रीमती हरजीत कौर, श्रीमती आभा रस्तोगी,
खुन खुन जी गर्ल्स इंटर कॉलेज–
श्रीमती समीना खान।
गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, चंदर नगर– श्रीमती अमरजीत कौर।
तालीम गाहे निस्बाह गर्ल्स इंटर कॉलेज–
श्रीमती शबाना रूही,
कस्तूरबा कन्या इं.का., सहादतगंज– श्रीमती सविता सिंह,
करामत हुसैन गर्ल्स इंटर कॉलेज–
श्रीमती दीप्ति द्विवेदी।*
👉 लेखा में लंबित प्रकरण–
👉 महिला विद्यालय इंटर कॉलेज–
श्रीमती रोशन जहां, श्रीमती नाहिद अख्तर, श्रीमती नीति शाह, श्रीमती नीलम गौतम।
👉 आर्य कन्या इंटर कॉलेज–
सुश्री नीता मिश्रा।
👉 गुरु नानक गर्ल्स इं.का. चंदरनगर–
श्रीमती अमरजीत कौर।
👉 बालिका विद्या निकेतन गर्ल्स इं.का.–
सुश्री रूमा कुमारी, सुश्री सीमा आलोक।
👉 ए.पी. सेन बालिका इंटर कॉलेज–
श्रीमती आशा देवी।
👉 स्वतंत्र गर्ल्स इंटर कॉलेज–
श्रीमती माधवी देवी मिश्रा।
👉 मोतीलाल गर्ल्स इं.का.–
श्रीमती प्रियंका सिंह।
👉 नारी शिक्षा निकेतन गर्ल्स इं.का.–
श्रीमती अनीता श्रीवास्तव।