Breaking News

Old pension scheme : आक्रोश मार्च 26 सितम्बर को, स्कूल – कॉलेजों और विभिन्न कार्यालयों में लगातार हो रहा जनसम्पर्क जारी

  • प्रदेश महामंत्री डॉ0 नीरजपति त्रिपाठी ने बताया कि आक्रोश मार्च को सफल बनाने के लिये विभिन्न कर्मचारी व शिक्षक संगठनों से सम्पर्क कर मार्च में शामिल होने की अपील की जा रही है।

लखनऊ , 26 सितम्बर , campussamachar.com,  NMOPS के आह्वान पर कल होने वाले आक्रोश मार्च को लेकर तैयारियां जोरों पर है। प्रदेश के जिलों से लगातार जनसंपर्क कर आक्रोश मार्च को ऐतिहासिक बनाने के लिये सभी शिक्षक व कर्मचारी लगे हुए है। स्कूल, कॉलेज व कार्यालयो में लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है शिक्षक कर्मचारी अलग-अलग टोली बनाकर के लोगों बीच में संवाद कर रहे हैं। मातृशक्तिया भी महिलाओं के बीच में जा- जा कर अपने हक के लिए जागरुक कर रही हैं।

अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने बताया कि कल पूरे देश में आक्रोश मार्च ऐतिहासिक होगा। युवाओ में अच्छा खासा उत्साह दिखा जा रहा है इस मार्च के माध्यम से प्रदेश का शिक्षक व कर्मचारी देश व प्रदेश की सरकार को बता देगा कि वह हूबहू पुरानी पेंशन ही चाहता है न कि NPS या फिर OPS। प्रदेश महामंत्री डॉ0 नीरजपति त्रिपाठी ने बताया कि आक्रोश मार्च को सफल बनाने के लिये विभिन्न कर्मचारी व शिक्षक संगठनों से सम्पर्क कर आक्रोश मार्च में शामिल होने की अपील की जा रही है।

जिला संयोजक लखनऊ सुनील वर्मा ने बताया कि लखनऊ में यह कार्यक्रम स्व0बी0एन0 सिंह की प्रतिमा से प्रारंभ होगा और शहीद स्मारक पर समाप्त होगा। अधिक से अधिक संख्या में कल लोग सहभागिता करेंगे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech