Breaking News

राष्‍ट्रीय सेवा योजना National Service Scheme-NSS : जीवन जीने की कला सिखाती राष्ट्रीय सेवा योजना

 स्थापना दिवस पर विशेष लेख 

राष्‍ट्रीय सेवा योजना (NSS) देश के युवाओं में व्‍यक्‍तित्‍व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। यह हर साल 24 सितंबर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर, सन् 1969 ई. को की गई थी। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवगंत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी, जिसे अंतिम रूप 1969 ई. में दिया गया। इस दिन आयोजित गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। जैसे- साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता करते हैं।

  • National Service Scheme-NSS के लक्ष्य-
  • सामाजिक सेवा के ज़रिए अपने व्यक्तित्व का विकास करना।
  • समाज के लिए काम करके समाजसेवी बनना।
  • समाज के लोगों के साथ मिलकर काम करना।
  • निस्वार्थ सेवा करना, दूसरे के दृष्टिकोण की सराहना करना ।
  • प्राणी मात्र के लिए सहानुभूति रखना,  कुशल सामाजिक नेता और प्रशासक बनना।

सभी देशों के निर्माण में यहां के युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है। आज हमारे देश में करीब 65 फीसदी जनसंख्या युवा है, जिनके कंधों पर ही देश की जिम्‍मेदारी है, और ये युवा देश के विकास में अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं। देश निर्माण में युवाओं की भूमिका बढ़ाने और उन्‍हें देश के साथ जोड़ने का सबसे पहला प्रयास महात्‍मा गांधी ने आजादी के पहले ही शुरू कर दिया था। आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया था।   विद्यार्थी जीवन (Students life ) से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्‍ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है। हर वर्ष सबसे अच्छे स्वयंसेवकों को इंदिरा गांधी एनएसएस पुरस्कार से भारत के राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया जाता है।

एन. एस. एस. का मुख्य कार्य क्षेत्र मुख्य गतिविधियों वाले क्षेत्र में शिक्षा और साक्षरता स्वास्थ्य परिवार कल्याण और पोषण स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण सामाजिक सेवा कार्यक्रम महिलाओं की स्थिति में सुधार उत्पादन उन्मुक्त कार्यक्रम आपदा राहत तथा पुनर्वास संबंधी कार्यक्रम सामाजिक बुरारियों के खिलाफ अभियान डिजिटल भारत कुशल भारत योग इत्यादि जैसे प्रमुख कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करते हैं।

प्रस्तुति –  खिलेश्वर कृषे     

(खिलेश्वर कृषे   को  सन् 2019 में सी.एम. डी. महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़, में राष्ट्रीय सेवा योजना में जुड़ कर लोगों की सेवा किया और अपना व्यक्तित्व विकास किया, इनके सराहनीय कार्य को देखकर महाविद्यालय वह विश्वविद्यालय के द्वारा अनेकों बार पुरुस्कृत किया गया ।)

#राष्ट्रीय सेवा योजना | Ministry of Youth Affairs And Sports      #campussamachar.com,

 

 

Educational news Portal 

 campussamachar.com

अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –  

95545  01312

Campus Samachar CG Group

से जुड़ने के लिए लिंक  पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/D0BqFq0VFSf0We1rjLpbsX

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech