Breaking News

Old pension scheme : अटेवा के कार्यक्रम को भारी समर्थन, 26 सितंबर को ऐतिहासिक होगा आक्रोश मार्च – विजय कुमार बन्धु

अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु
  •  अटेवा के जिला संयोजक लखनऊ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि लखनऊ में बी एन सिंह की मूर्ति से मार्च शुरू होकर के शहीद स्मारक पर जाकर समापन होगा।
  • अटेवा को समर्थन देने वाले सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठनों के प्रति प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने आभार प्रकट किया।

लखनऊ , 24 सितम्बर , campussamachar.com,   अटेवा /NMOPS के आह्वान पर दिनांक.26 सितम्बर 2024 को पूरे देश NPS व UPS को समाप्त करने व पुरानी पेंशन  ( Old pension scheme )  की बहाली के लिये निकाले जाने वाले आक्रोश मार्च में सम्मिलित होने व समर्थन देने के लिये लगातार कर्मचारी व शिक्षक संगठनों के पत्रों का आना जारी है। सभी ने एक स्वर से एनपीएस/ यूपीएस के आक्रोश मार्च में शामिल होने का समर्थन दिया क्योंकि अटेवा ने एक मृत मुद्दे पुरानी पेंशन को उठा करके आज राष्ट्रीय फलक पर पहुंचा दिया।

Old pension scheme news  :   समर्थन की  कड़ी में फ्रंट अगेनस्ट NPS इन रेलवे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीक सिंह, ट्रैकमैन संघ, राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार,दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ उ0प्र0 के प्रांतीय महासचिव नरेन्द्र विक्रम सिंह, उ0प्र0प्रयोगशाला प्राविधिक संघ के महामंत्री कमल श्रीवास्तव, लखनऊ विश्वविद्यालय सह्युक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0मनोज पांडेय व महामंत्री डॉ0अंशु केडिया, उ0प्र0एक्सरे टेक्नीशियन एसोसिएशन के महासचिव दिलीप कुमार, पी0जी0आई0 की नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष लता सचान,  पी0डब्ल्यू0डी0नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के महामंत्री शैलेन्द्र कुमार शुक्ला,उ0प्र0लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राममूरत ,प्रशिक्षित स्नातक संघ के विवेकानंद , विशिष्ट बीटीसी से संतोष तिवारी, बेसिक वेलफेयर एसोसिएशन , राजकीय वाहन संघ, सिंचाई, सफाई ,कृषि, स्वास्थ्य ,pwd, पशुपालन, माध्यमिक शिक्षक संघ,बेसिक शिक्षा के कई संगठनो ने समर्थन देते हुए सभी ने आक्रोश मार्च में शामिल होने की अपील की। और लगातार अभी संगठनों के समर्थन पत्र आने का क्रम जारी है।

lucknow  news : अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु व प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठनों से आक्रोश मार्च में भाग लेने व कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। संगठनों का आभार व्यक्त किया और समस्त शिक्षको,कर्मचारियों व अधिकारियों से अपील किया कि बुढ़ापे की लाठी हमारे लिए कितनी अहम है,  इसी लिए आक्रोश मार्च में आप सब स्वत प्रेरित होकर के अपने-अपने जिला मुख्यालयो पर भारी संख्या पहुंचे।

lucknow  news  today : अटेवा के जिला संयोजक लखनऊ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि लखनऊ में बी एन सिंह की मूर्ति से मार्च शुरू होकर के शहीद स्मारक पर जाकर समापन होगा। अटेवा को समर्थन देने वाले सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठनों के प्रति प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने आभार प्रकट किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : इस जिले में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक चयन हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित

CG Jobs : इस जिले में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक चयन हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित

Design & developed by Orbish Infotech