- इस अवसर पर आयोजित समारोह में निदेशक दिव्यांग जन भूपेंद्र चौधरी , संयुक्त निदेशक जय नाथ यादव एवं पैरालंपिक ओलंपिक पेरिस में विजई कई खिलाड़ियों सहित अन्य 24 विशिष्ट लोगों को भी सम्मानित किया गया।
लखनऊ, 18 सितंबर, campussamachar.com, दिव्यांगजन व समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए समाजसेवी अखिलेन्द्र कुमार को आज 18 सितम्बर 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। अखिलेन्द्र कुमार को यह सम्मान दिव्यांगजन एवं विशेष शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के 26 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 18 सितंबर को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव दिव्यांग जन सुभाष चंद शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि अखिलेंद्र कुमार के दिव्यांगजन एवं विशेष शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के कारण ही डाक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में दो बार विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार नियुक्त किया था। उनके कार्यकाल में भारत सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए बैरियर फ्री कैंपस तैयार करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया था। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों एवं राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं से एमओयू भी करवाए थे।
lucknow News : उन्होंने अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का उपयोग कर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वे उपायुक्त दिव्यांगजन के पद से सेवानिवृत होने के बाद वर्तमान समय में भी जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट की सामान्य सभा के सदस्य , अली यावर जंग नेशनल इंस्टिट्यूट आफ स्पीच एंड हियरिंग डिसएबिलिटीज मुंबई भारत सरकार की सामान्य काउन्सिल के सदस्य , भारत सरकार की जोनल कोऑर्डिनेशन कमीटी , रिहैबिलेहेटेशन काउन्सिल ऑफ इंडिया के सदस्य सहित देश के कई नामचीन संस्थाओं से जुड़े हैं। अभी भी वे पहले जैसी लगन के साथ दिव्यांग जनों की सेवा व् उनसे जुड़े कार्यों में सक्रिय रहते हैं ।
UP News in hindi : इस अवसर पर आयोजित समारोह में निदेशक दिव्यांग जन भूपेंद्र चौधरी , संयुक्त निदेशक जय नाथ यादव एवं पैरालंपिक ओलंपिक पेरिस में विजई कई खिलाड़ियों सहित अन्य 24 विशिष्ट लोगों को भी सम्मानित किया गया।