लखनऊ, 18 सितंबर, campussamachar.com, , दिव्यांगजन व समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए समाजसेवी अखिलेन्द्र कुमार को आज 18 सितम्बर २०२४ को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। अखिलेन्द्र कुमार को यह सम्मान दिव्यांगजन एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालय राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस 18 सितंबर को प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अखिलेंद्र कुमार के दिव्यांगजन एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के कारण ही डाक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ की स्थापना के लिए विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार नियुक्त किया था।
उन्होंने अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का उपयोग कर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वे सेवानिवृत होने के बाद वर्तमान समय में भी जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट की सामान्य सभा के सदस्य , अली यावर जंग नेशनल इंस्टिट्यूट आफ स्पीच एंड हियरिंग डिसएबिलिटीज मुंबई भारत सरकार की सामान्य काउन्सिल के सदस्य , भारत सरकार की ZCC रिहैबिलेहेटेशन काउन्सिल के सदस्य सहित देश के कई नामचीन संस्थाओं से जुड़े हैं। अभी भी वे पहले जैसी लगन के साथ दिव्यांग जनों की सेवा व् उनसे जुड़े कार्यों में सक्रिय रहते हैं .
वे लगातार दिव्यांगजन के कल्याण के लिए सेवाएं दे रहे हैं । विभिन्न सामाजिक संस्थानों में भी सक्रिय हैं। सामाजिक संगठनों ने अखिलेंद्र कुमार को कार्यालय दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सम्मानित किए जाने के शासकीय फैसले को उचित बताते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।