नारायणपुर, 17 सितम्बर 2024 , campussamachar.com, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर ( Rural Self Employment Training Institutes ) के द्वारा 30 दिवसीय विडियो ग्राफी एवं फोटो ग्राफी प्रशिक्षण एवं 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाना है। आरसेटी में निःशुल्क प्रशिक्षण लेने हेतु सभी युवक एवं युवती जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच हो एवं बीपीएल कार्ड धारी अथवा मनरेगा कार्ड धारी अथवा एसएचजी समूह के सदस्य हो वह मोबाईल नंबर +91-9407629900, +91-8871870018, +91-9301104537 संपर्क सूत्र पर कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते हैं अथवा दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर अपना पंजीयन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदकों को प्रशिक्षण के दौरान निशुल्क छात्रावास, चाय नाश्ता एवं भोजन, यात्रा भत्ता, प्रोजेक्टर द्वारा प्रशिक्षण, आरसेटी यूनिफॉर्म, पेन कॉपी की सुविधा प्रदान की जाएगी।
आवेदन के साथ अंक सूची यदि हो तो, परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड, राशन कार्ड अथवा मनरेगा जॉब कार्ड और पासपोर्ट साइज 5 फोटो जमा करना अनिवार्य होगा।