लखनऊ , 9 सितम्बर , campussamachar.com, प्रशान्त सिंह अटल, सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष-बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश ने अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मम हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया है . उन्होंने इस दुखद समाचार की जानकारी मिलने पर कासगंज जाकर बहन श्रीमती रजनी, पुत्र श्री देव तोमर एवं अन्य परिवारजनों से मिला एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
प्रशान्त सिंह अटल के साथ आर एस एस के विभाग प्रचारक कुलदीप जी , ज़िला प्रचारक , अधिवक्ता परिषद एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ एवं बार के पदाधिकारी साथी मौजूद थे । तत्पश्चात कासगंज की पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा कौशिक जी से मुलाकात कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की । सभी जनों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवार को इस दुखद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।