बिलासपुर , 9 सितबर , campussamachar.com, टी वी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे बिलासपुर का एकमात्र सुव्यवस्थित, संस्कारित अपार्टमेंट जे पी हाईट्स शुभमविहार में आजकल श्री गणेशोत्सव अपने पूरे शबाब पर हैं। प्रतिदिन ज्ञानवर्धक व मनोरंजक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कड़ी में ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर बच्चों हेतु पर्यावरण व नारी अस्मिता की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता व पतिपत्नी की जोड़ी हेतु सब्जी बाजार गेम का आयोजन किया गया। जिसमें 15 बच्चों व 17 कपल ने हिस्सा लिया। जिसमे मयंक हनी की जोड़ी प्रथम, संतोष करिश्मा की जोड़ी द्वितीय व निलेश मोनिका की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही।
समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय राजपूत, रश्मि अग्रवाल, सचिव मोहन अग्रवाल, सहसचिव अर्चना पांडेय, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष नेहा राजपुत, निशा अग्रवाल, दीपिका शुक्ला, सुषमा अग्रवाल,भावना ठाकुर, बीना जायसवाल, अदिति श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक शाह, डॉ निशांत शुक्ला सहित सभी कालोनीवासी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
इन्हें किया गया चयनित
“नारी अस्मिता” व “पर्यावरण सरंक्षण” जैसे जटिल विषयो को चित्रों रंगों पर उकेरने वाले बाल गोपाल के एक से बढ़कर एक कल्पनाओं को श्रीमती उत्तरा चौबे, श्रीमती लक्ष्मी साहू एवं श्रीमती कौशल्या साहू ने निर्णायक की कठिन जिम्मेदारी वहन कर बाल्य समूह में आरव, वेदांत व आर्वी तथा किशोर समूह मे ओमकार, बांसुरी व आदर्श को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हेतु चयनित किया।