Breaking News

CG News : CM भूपेश बघेल ने बस्तर हाई स्कूल और धरमपुरा पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम बदला, अब ये हैं नए नाम

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज बस्तर के दो बड़े संस्थाओं के नए नाम दिये । यह निर्णय निवास कार्यालय में उद्योग मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में बस्तर संभाग के माहरा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात के बाद लिया । इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, विधायक राजमन बेंजाम और मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री बघेल ने माहरा समाज की मांग पर बस्तर हाई स्कूल का नामकरण जगतू माहरा के नाम पर और धरमपुरा पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम धरमु माहरा के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने जगदलपुर में माहरा समाज के सामुदायिक भवन निर्माण तथा इस भवन का नामकरण जगतू माहरा के नाम पर करने की भी घोषणा की।

प्रतिनिधि मंडल ने माहरा समाज की विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री बघेल ने इसके लिए उचित पहल का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में माहरा समाज के संभागीय संरक्षक सामू कश्यप, सुंदर सोढ़ी सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें …

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें ...

Design & developed by Orbish Infotech