- इस अवसर पर लुआक्टा अध्यक्ष प्रो० मनोज पांडेय और अन्य लुआक्टा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लखनऊ , 6 सितम्बर , campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पी० जी० कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow) में आज 6 सितम्बर 2024 को कालेज ( khun khun ji girls degree college lucknow) की सहायक आचार्य डॉ पारुल सिंह और डॉ सत्यम तिवारी द्वारा संपादित पुस्तक “भारत की महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (1857 से 1947)” का विमोचन लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow ) के द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रो० अंशु केडिया ने बताया कि यह पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय में बी०ए० तृतीय सेमेस्टर में चलाये जा रहे कोकरिकुलर पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम के अनुरूप है।
पुस्तक में देश की 16 महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन और उनके योगदान का विस्तार से वर्णन किया गया है। साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पुस्तक में बहुविकल्पीय प्रश्न भी दिये गये हैं। कुलपति ने इस अवसर पर दोनों संपादकों को बधाई दी और उन्हें एन०ई० पी० अनुरूप भारतीय भाषाओं में और भी पुस्तकें लिखने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर लुआक्टा अध्यक्ष प्रो० मनोज पांडेय और अन्य लुआक्टा पदाधिकारी उपस्थित रहे।