Breaking News

Teachers Day 2024 : शिक्षक दिवस पर केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी के हाथों तिफरा संकुल के शिक्षकों का हुआ सम्मान

  • मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना में तिफरा के 145 बच्चों को सायकल वितरण हुआ।
  • तिफरा स्कूल में निर्मित चार अतिरिक्त कक्ष का हुआ लोकार्पण और मंच प्रार्थना सेड बनाने की हुई घोषणा

बिलासपुर , 5 सितम्बर , campussamachar.com,   शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में आयोजित कार्यक्रम मे शिक्षक दिवस सम्मान समारोह और मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल वितरण समारोह हुआ इसमें पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी ने शिक्षको का सम्मान करते हुए एवं नवमी कक्षा के बच्चों को सायकल बांटी और शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई दी । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शाल , श्रीफल और शिक्षक सम्मान पत्र देकर सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप तोखन साहू जी केन्द्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी विकास भारत सरकार , सांसद बिलासपुर ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक ही देश को दिशा देने वाले हैं और भारत के राष्ट्रपति रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षको के सम्मान का दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि वे एक शिक्षक थे और वो सभी शिक्षकों का सम्मान चाहते थे। बेटियां शिक्षा से ही आगे बढ़ सकती हैं और शिक्षक उन्हें आगे बढ़ाने सहयोग करते हैं इस अवसर पर बच्चों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए तिफरा स्कूल के लिए मंच और प्रार्थना स्थल पर सेड की मांग को तत्काल घोषणा करते हुए पूरा करने की बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी और मुख्य अतिथि तोखन साहू जी ने शिक्षक सम्मान और सायकल वितरण के साथ ही साथ अतिरिक्त चार कमरे का जो नगर निगम द्वारा बनाया गया है इसका लोकार्पण किया, शाला विकास समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई, विधानसभा मानसून सत्र में भ्रमण करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह के रूप यादगार फोटो भेंट की गई, और बच्चों के आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मंच प्रार्थना सेड की तत्काल घोषणा करते हुए सांसद महोदय से इसकी घोषणा कराई । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जय कौशिक ने किया, स्वागत प्राचार्य रवि कांत दुबे सहित संकुल समन्वयक सुनील पांडेय, विनोद अहिरवार, कृष्णा तिवारी जनप्रतिनिधियो सहित शाला विकास समिति के सदस्यों ने किया और आभार प्रदर्शन ईश्वर साहू जी द्वारा किया गया, बच्चों ने सुआ नृत्य,कर्मा नृत्य, योग प्रदर्शन से खूब तालियां बटोरी और स्वागत गीत गाकर शिक्षको का सम्मान किया.

एस अवसर पर तिफरा संकुल के सभी स्कूलों से प्रधान पाठक सहित ,ईश्वर साहू , बलराम देवांगन , हरीश साहू, राजकुमार यादव, कृष्ण कुमार कश्यप, हरिराम प्रजापति, शाम कार्तिक वर्मा, संदीप यादव, सविता रजक, दीपक यादव, मुकेश वर्मा, कमल यादव, दुर्गा प्रसाद कश्यप, प्रमोद नायक, अनीता श्याम कार्तिक वर्मा, सीमा संजय सिंह, संजय सिंह, अनिल सिंह, राजेश सूर्यवंशी, रविंद्र पाटनवार, नरेश साहू, डॉ जेपी कौशिक, रानू साहू, निखिल कौशिक, विनोद अहिरवार,जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप, तहसीलदार गरीमा ठाकुर, संगीता कुशवाहा, संतोषी कश्यप,रंजीत बनर्जी वरिष्ठ शिक्षक, मौरिन सैमुअल, जोसेफिन एक्का, ललिता खरगवान, श्याम नारायण पांडे, रईसा बेगम रश्मि पांडे विजयलक्ष्मी पाठक सभी प्रधान पाठक गरिमा मय उपस्थिति रही डीएमसी बिलासपुर अनुपमा राजवाड़े ,एपीसी आयात जुजलानी बीआरसीसी बिल्हा देवी चंद्राकर , द्वारिका सिंह राजपूत, कृष्ण कुमार साहू, मिर्जा अजीम बेग सहित शिक्षा विभाग से अधिकारी सहित पालक जनप्रतिनिधि और शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech