Breaking News

Teachers Day 2024 : जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित , सम्मान के साथ ही शिक्षकों को दी शुभकामनायें

  • विद्यालय में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने कक्षा कक्ष में बैलून, झंडी, रंगोली आदि से खूब सजाया गया था एवं केक मिष्ठान कोल्ड ड्रिंक समोसा बिस्किट मिनरल वाटर जैसी खाद्य सामग्रियों की व्यवस्था की गई थी।

लखनऊ  5  सितम्बर. campussamachar.com,    नगराम क्षेत्र स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली में आज विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए।  सर्वप्रथम शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण विद्यार्थियों शिक्षकों और प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया। विद्यालय के पूर्व शिक्षक जेपी वर्मा द्वारा कविता पाठ किया गया तथा बच्चों को शिक्षक शंभू दत्त डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय के सभी शिक्षकों को उपहार देकर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने कक्षा कक्ष में बैलून, झंडी, रंगोली आदि से खूब सजाया गया था एवं केक मिष्ठान कोल्ड ड्रिंक समोसा बिस्किट मिनरल वाटर जैसी खाद्य सामग्रियों की व्यवस्था की गई थी। समस्त स्टाफ के साथ कक्षा अध्यापक और प्रधानाचार्य ने रिबन काटकर प्रत्येक कक्षा के कार्यक्रम की शुरुआत किया तत्पश्चात कक्षा अध्यापक द्वारा केक काटा गया। बच्चों ने इस अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में गीत प्रस्तुत किये।

lucknow news : सभी शिक्षक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं बच्चों से सम्मान पाकर बहुत ही भाव विभोर हो गए। इसके अलावा बच्चों ने अपने शिक्षकों को अलग से पेन आदि देकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया।  यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बहरौली शाखा के प्रबंधक ओपी चौधरी तथा हरदिया चौकी इंचार्ज उपेंद्र यादव ने प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा को बुके देकर शिक्षक दिवस की बधाई दी।

Teachers Day news  : कार्यक्रम की समाप्ति पर शिक्षकों द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा उनके द्वारा शिक्षकों का सम्मान किये जाने के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech