Breaking News

Shriram Finance Limited news : श्रीराम फाइनेंस ने महाराष्ट्र में “जितने समय का लोन उतने समय का ही ब्याज” योजना प्रारंभ की

• महाराष्ट्र की सभी शाखाओं को गोल्ड लोन शाखा में परिवर्तित करने के लिए श्रीराम फाइनेंस निवेश करेगा
• ग्राहकों को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर कर्ज दिया जाएगा

पुणे, 3 सितम्बर,campussamachar.com,   श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ( Shriram Finance Limited ) ने आगामी त्यौहारी सीजन से ठीक पहले ग्राहकों के लिए धन जुटाना आसान और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र में ‘जितने समय का लोन उतने का ही ब्याज’ योजना प्रारंभ की है।

इस पहल का समर्थन करने के लिए, श्रीराम फाइनेंस महाराष्ट्र भर में अपनी शाखाओं में बुनियादी ढांचे को उन्नत करने में निवेश करेगा ताकि उन्हें गोल्ड लोन शाखाओं में परिवर्तित किया जा सके। वर्तमान में, महाराष्ट्र के 281 शाखाओं में से 105 गोल्ड लोन प्रदान करती हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही तक, श्रीराम फाइनेंस ने महाराष्ट्र राज्य में कुल ₹. 23,918.72 करोड़ के कर्ज का आबंटन किया है, जिसमें से ₹. 1,055.74 करोड़ गोल्ड लोन पोर्टफोलियो से है।

इस नए अभियान बात करते हुए, श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक – विपणन, सुश्री एलिजाबेथ वेंकटरमन ने कहा, “ग्राहकों के साथ हमारी बातचीत के माध्यम से हमने पाया है कि विविध वित्तीय आवश्यकताओं के लिए ग्रहकों का रुझान नियमित रूप से गोल्ड लोन लेने की तरफ ज्यादा है, और आवश्यकतानुसार सोना गिरवी रख रहे हैं और भुना रहे हैं। यह एक आवश्यक सुविधा है और विशेषतः आगामी त्यौहारी सीजन में अत्यधिक लाभकारी साबित होगी।”

गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों को ‘जितने समय का लोन उतने का ही ब्याज’ पहल के तहत केवल लोन के अवधि के लिए लागु होनेवाले ब्याज का भुगतान करने की क्षमता का लाभ मिलेगा, जिसकी न्यूनतम अवधि सात (07) दिन होगी और अधिकतम अवधि 12 महीने रहेगी। ये गोल्ड लोन ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर प्रदान किया जाएगा हैं।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech