Breaking News

Lucknow Teachers News : आईटीआई परीक्षा में राजकीय / सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों की ड्यूटी लगाने से माध्यमिक शिक्षक संघ नाराज , नेताओं ने ड्यूटी निरस्त किये जाने की उठाई मांग

  • शिक्षक नेताओं ने जिलाधिकारी, लखनऊ को पत्र प्रेषित कर विद्यालय एवं छात्र हित में प्रधानाचार्यो की अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा 2024 में कार्य पालक मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी निरस्त किए जाने की मांग की है। 

लखनऊ 12  अगस्त, 2024 campussamachar.com,  अपर जिलाधिकारी, प्रशासन द्वारा यू0पी0 बोर्ड के 47 सहायता प्राप्त एवं 21 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की 12 अगस्त से 17 अगस्त तक अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा, 2024 मे कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी लगाए जाने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिला मंत्री महेश चन्द्र ने कड़ा प्रतिरोध किया है और जिलाधिकारी, लखनऊ से प्रधानाचार्यों की अपने विद्यालयों में ही उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए तत्काल ड्यूटी को निरस्त किए जाने की मांग की है।

शिक्षक नेताओं ने बताया कि नया सत्र शुरू हुआ है विद्यालय में पठन पाठन व्यवस्था दुरस्त करने, माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यो का सम्पादन करने, यू0पी0 बोर्ड की वेवसाइड पर कक्षा 9 एवं 11 के पंजीकरण, कक्षा 10 व 12 के बोर्ड परीक्षा फार्म का आनलाइन अपडेट करने के लिए प्रधानाचार्य की विद्यालय मे उपलब्धता अनिवार्य है क्योकि लाग इन आई डी पासवर्ड प्रधानाचार्य के पास होते है तथा उनके ही मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आता है। इसके साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियाॅ भी प्रधानाचार्यों के मार्ग दर्शन में होती है जिनमें विद्यालय स्तर व प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता अनिवार्य होती है।

शिक्षक नेताओं ने जिलाधिकारी, लखनऊ को पत्र प्रेषित कर विद्यालय एवं छात्र हित में प्रधानाचार्यो की अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा 2024 में कार्य पालक मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी निरस्त किए जाने की मांग की है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech