- जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा के छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की राखियां तैयार की गई जिसे सरहद में तैनात सैनिक भाइयों के लिए डाक के माध्यम से बच्चों द्वारा भेजी गई ।
बिलासपुर , 12 अगस्त , campussamachar.com, . बस्ता विहीन शनिवार के तहत जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में संस्था के प्रधान पाठक श्री साधराम मरकाम के सरंक्षण एवम् मार्गदर्शन में विश्व आदिवासी दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। श्री साधराम मरकाम द्वारा बच्चों को आदिवासी संस्कृति , वेशभूषा, उनकी आर्थिक स्थिति, शिक्षा , विभिन्न आदिवासी महापुरुषों के जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को विस्तार से बताएं गया। कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार करने वाले शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा बच्चों को छत्तीसगढ के आदिवासी , जनजाति , उनके रहन – सहन, संस्कृति के बारे में बताया गया तथा बच्चों को उनके वेशभूषा में तैयार कर शाला में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक श्री पुनीराम ने बहुत ही सराहनीय सहयोग प्रदान किया
साथ ही जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा के छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की राखियां तैयार की गई जिसे सरहद में तैनात सैनिक भाइयों के लिए डाक के माध्यम से बच्चों द्वारा भेजी गई । इस राखी को छात्रा भूमिका द्वारा स्वयं डाक घर में जाकर जमा किए तथा डाक घर से प्राप्त रसीद को शिक्षक कलेश्वर साहू को दिए इस प्रकार बच्चे डाक के प्रक्रिया को भी समझने का प्रयास किए।