Breaking News

campussamachar.com, | khun khun ji girls degree college lucknow : कालेज में छात्राओं को मिले टेबलेट, LU के प्रोफ़ेसर रहे शिक्षाविद राकेश चन्द्रा थे चीफ गेस्ट

  • महिला सशक्तिकरण के प्रमुख पैरोकार प्रो राकेश चंद्र ने छात्राओं को अपनी स्किल बढ़ाने और जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया.
  • कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो.अंशु केडिया, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. मनीषा उपाध्याय , शिक्षिकाओं तथा शिक्षणेतर कर्मचारियों ने सहयोग किया .

लखनऊ, 12 अगस्त, campussamachar.com,  खुन खुन जी गर्ल्स पी. जी. कालेज  ( khun khun ji girls degree college lucknow,)  में आज  12 अगस्त 24 को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय में रहे प्रोफेसर प्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजसेवी प्रो. राकेश चंद्रा जी थे। मुख्य अतिथि के द्वारा छात्राओ को टैबलेट वितरित किए गए।

इस योजना से महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow,)  की लगभग 19 छात्राए लाभान्वित हुई। प्रो. राकेश चंद्रा ने छात्राओ को संबोधित करते हुए उन्हें टेक्नोलॉजी के प्रयोग तथा अपने परिवारजनों को भी तकनीकी से जोड़ने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने अपने वक्तव्य में आधुनिकता के बारे में बताते हुए कहा कि मात्र परंपराओं को नकारना ही आधुनिकता नही है बल्कि अपने विचारो में तार्किकता लाना आधुनिकता है। महिला सशक्तिकरण के प्रमुख पैरोकार प्रो राकेश चंद्र ने छात्राओं को अपनी स्किल बढ़ाने और जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया.

कालेज ( khun khun ji girls degree college lucknow,)  के कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो.अंशु केडिया, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. मनीषा उपाध्याय , शिक्षिकाओं तथा शिक्षणेतर कर्मचारियों ने सहयोग किया .

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech