आज तिथि ५१२६ /०५-०१-०७/०२ युगाब्द ५१२६ / श्रावण शुक्ल सप्तमी, सोमवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/05/01//07/02♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
श्रावण – पांचवा माह (05)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣5️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣7️⃣ 🌞 0️⃣2️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
राम राज बैठे त्रैलोका।
हरषित भए गए सब सोका ।।
दैहिक दैविक भौतिक तापा ।
राम राज नहिं काहुहि ब्यापा ।।
✍ भारतीय संस्कृति में भगवान राम के राज्य को आदर्श के रूप में जाना और माना जाता है ।
✍ राम के राज्य को लोकतंत्र के सर्वाधिक परिमार्जित रूप में माना जाता है ।
✍ अंग्रेजों के भारत छोड़ने के बाद गांधी जी ने भारत को रामराज्य जैसा बनाने की कल्पना की थी ।
✍ राम के नाम को जपने से मुक्ति/मोक्ष की बात भी जगविदित है ।
✍ राम-राम जपने से मरा-मरा निकलने लगता है । मरने का ध्यान आते ही चिंतन और कर्म श्रेष्ठ कोटि के होने लगते हैं ।
आज तिथि ५१२६ /०५-०१-०७/०२ युगाब्द ५१२६ / श्रावण शुक्ल सप्तमी, सोमवार की पावन मंगल बेला में, राजा राम की नगरी ओरछा से श्रीराम जैसा श्रेष्ठ बनने हेतु लगातार प्रयासरत रहने का संकल्प लेते हुए, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
व्यस्त रहेंगे -तो मस्त रहेंगे
मस्त रहेंगे -तो स्वस्थ रहेंगे