- नगर पालिक निगम में एक दिवसीय ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
बिलासपुर , 31 जुलाई ., campussamachar.com, पंजाब नैशनल बैंक ने आज ( 31 july 2024 ) नगर पालिक निगम में एक दिवसीय ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन करते हुए ग्राहक अर्जन केंद्र रायपुर के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान डिजिटल बैंकिंग के दौर मे पीएनबी से सैलरी लेने वाले ग्राहक पीएनबी वन एप्प से मात्र चार क्लिक में घर बैठे व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋण, आवास ऋण, कृषि ऋण व अनेको पूर्व एप्रूव्ड ऋण मात्र चार क्लिक में ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पीएनबी के डिजिटल एप्प पीएनबी वन में 250 से अधिक वित्तिय बहुमुखी सुविधाओं के साथ आपका बैंक आपके द्वार की तर्ज पीएनबी द्वारा बड़े कारपोरेट, उद्योग, हॉस्पिटल, होटलों, व्यवसायिक स्थलों पर जाकर मेरा वेतन खाता खोला जा रहा हैं। इसी तर्ज पर आज नगर पालिक निगम, बिलासपुर में विशेष ग्राहक जागरूकता शिविर लगाया गया हैं। नगर निगम बिलासपुर के पीएनबी से नियमित सैलरी लेने वाले प्रत्येक कर्मचारियों को 30 से 50 लाख का दुर्घटना बीमा के साथ अनेको निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कलेक्टोरेट शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक गजानन राठौर ने आम जनता से उपरोक्त लाभ लेने हेतु पीएनबी की किसी भी नजदीकी शाखा में सम्पर्क करने का आग्रह किया हैं। किसी भी परेशानी में पीएनबी कलेक्टोरेट शाखा आने का सुझाव दिया।
प्रबंधक धीरज झा ने बताया कि पीएनबी द्वारा 8.40 % से ब्याज दरों पर आवास ऋण दिया जा रहा हैं। प्रबंधक शरद यादव ने बताया कि पीएनबी द्वारा 8.80 % से ब्याज दरों पर वाहन ऋण दिया जा रहा हैं। आज के जागरूकता शिविर को सफल बनाने में मंडल प्रमुख जगदीश राय व कलेक्टोरेट शाखा के जितेंद्र डड़सेना सहित स्टॉफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा।