Breaking News

Bahraich News In Hindi : उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट जनपद बहराइच ने 10 सूत्रीय मांग को लेकर DIOS कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा और दे डाली ये चेतावनी

 

  • माँगों का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो संघ 27 नवम्बर 2024 को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

बहराइच , 31  जुलाई, campussamachar.com,  उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट जनपद बहराइच के तत्वावधान में  30 जुलाई को  10 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित किया गया।  शिक्षक एवं प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को संदर्भित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को हस्तगत कराया और मांगे न पूरी न होने पर नवंबर माह में विधानसभा घेराव करने की बात कही।

Bahraich teachers news : माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को प्रेषित मांगपत्र में उल्लेख किया है कि , माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सेवा नियमावली तत्काल बनाई जाए , माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सम्मानजनक मानदेय सरकार द्वारा ट्रेजरी से दिया जाए , माध्यमिक शिक्षा परिषद् की नवीन मान्यता शर्तों को समाप्त कर पुराने मान्यता मानक को बहाल किया जाए , माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 व कक्षा 11 के रजिस्टर्ड छात्रों का 10 रु० प्रति छात्र विद्यालय के प्रधानाचार्यों को विगत वर्षों का बकाया वापस किया जाए , माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप में शामिल किया जाए , बाल शिक्षा अधिकार अधि. 2009 के धारा 12 (ग) के तहत अलाभित व गरीब 25 प्रतिशत छात्रों का पैसा अनिवार्य रूप से प्रत्येक वित्तीय वर्ष में अभिवावकों / प्रबंधकों के खाते में भेजा जाए। उपरोक्त माँगों का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो संघ 27 नवम्बर 2024 को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

Bahraich Latest News : वित्तविहीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र , उपाध्यक्ष आर०डी वर्मा , प्रदेश मंत्री राम सुंदर पाण्डेय , कोषाध्यक्ष आशाराम यादव , महामंत्री एस०पी सिंह व प्रबंधक संघ जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चितौरा ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत कुमार , प्रधानचार्य रवि कुमार वर्मा , शिक्षक विनोद कुमार सिंह , धर्मेंद्र कुमार , दीपक सिंह , सुनील कुमार पाठक के अलावा भारी संख्या में शिक्षक , प्रधानचार्य व प्रबंधक उपस्थित रहे और जिला विद्यालय निरीक्षक को सामूहिक ज्ञापन सौंपा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech