आज तिथि ५१२६ /०४-०२-११/०४ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण एकादशी, बुधवार “कामिका एकादशी” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/02/11/04♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
#आषाढ़ – चौथा माह (04)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02)
तिथि – एकादशी ( 11 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
#पूर्णिमांत श्रावण
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 1️⃣1️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
कबिरा चिंता क्या करु,
चिंता से क्या होय ।
मेरी चिंता हरि करै,
चिंता मोहि ना कोय ।।
✍ चिंता चिता के समान है, जो सब कुछ जला कर राख देती है ।
✍ डॉक्टर कहते हैं कि महामारी की तरह फैल रही ब्लड प्रेशर एवम शुगर की बीमारी भी, अधिकांश मामलों में अत्यधिक चिंता करने की वजह से है ।
✍ सिर्फ चिंता करने से क्या कार्य हो जाता है या सफलता मिल जाती है ?
✍ हमे तो अपने कार्य को अपने अथक कर्मो से पूरे करने का भरोसा एवं प्रयास करना चाहिए ।
✍ अच्छे मन के साथ श्रेष्ठ प्रयासों से किये गए कार्यों को पूरा करने में ईश्वर अदृश्य रूप से मदद भी करता है, बस भरोसा होना चाहिए ।
आज तिथि ५१२६ /०४-०२-११/०४ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण एकादशी, बुधवार “कामिका एकादशी” की पावन मंगल बेला में, चिंता करने के बजाए, ईश्वर पर भरोसा करते हुए, प्रचण्ड कर्म के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”। campussamachar.com,
- प्रस्तुति ललित अग्रवाल