लखनऊ , 30 जुलाई , campussamachar.com, . प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु खुन खुन जी गर्ल्स पी.जी कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow,) में लायंस क्लब वसुंधरा के सौजन्य से वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 30 वृक्ष लगाए गए। जिसमें आंवला, इमली, जामुन गुड़हल,अनार, अमरूद आदि सम्मिलित थे ।
इस अवसर पर लायंस क्लब वसुंधरा की अध्यक्षा श्रीमती अनीता अग्रवाल, मंजुला श्रीवास्तव, श्वेता मिश्रा, नीरा हसीन, सुधा मिश्रा, उत्तमा आदि उपस्थित रहे। पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा है, इसे लगाना और बचाना हमारा मौलिक कर्तव्य है। धरती पर पेड़ पौधों से ही मनुष्य और अन्य प्राणियों का अस्तित्व बना हुआ है ,तथा पेड़ हमें प्रदूषण की समस्या से निपटने में भी सहयोग प्रदान करते हैं।
khun khun ji girls degree college lucknow news : इस कार्यक्रम में महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow) की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया, लायंस क्लब वसुंधरा के कार्यकारिणी सदस्य ,निरंजन शर्मा, शिक्षिकाओं, छात्राओ तथा शिक्षणेतर कर्मचारियो ने सहयोग प्रदान किया।