बिलासपुर , 29 जुलाई campussamachar.com, . शासकीय पूर्व माध्य. शाला सिंघरी में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया . राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020को लागू हुए चार वर्ष सफलतम क्रियान्वयन व कुशल संचालन के विशेष अवसर पर एक सप्ताह का *शिक्षा *सप्ताह कार्यक्रम 22 से 28 जुलाई 2024 के मध्य सफल आयोजन शिक्षा के विशेष उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया गया | शासन के निर्देशानुसार शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों, नीति निर्माताओं और हितधारको के बीच सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने हेतू विद्यालय में पालकों जनप्रतिनिधियों व जन सामान्य की उपस्थिति में प्रथम दिवस शिक्षकों के द्वारा टी. एल. एम. बनाकर प्रदर्शित किया गया |टी. एल. एम. कक्षा अध्यापन में शिक्षकों को शैक्षिक भावार्थ को सहजतापूर्वक विद्यार्थियों को ग्रहण कराने में मदद करता है तथा उन्हें रोचक ढंग से पढ़ाई कराने में सहायता करता है |
bilaspur school news : द्वितीय दिवस को F. L.M. दिवस के रूप में आधारभूत साक्षरता व संख्या ज्ञान को बढ़ावा देने हेतू जागरूकता विकसित करने पर बल दिया गया |तृतीय दिवस को खेल दिवस के रूप में विद्यालय में छत्तीसगढ़ी पारम्परिक खेलों का आयोजन जिसमें भौरा, बांटी, फुगड़ी व पिट्ठूल आदि का आयोजन हुआ |विजेता छात्र -छात्रायों को पेन, कॉपी आदि पुरस्कार संस्था प्रमुख डॉ हिना पाठक के द्वारा वितरित किया गया | चतुर्थ दिवस में विविध सांस्कृतिक आयोजन जिसमें बालकों के द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा बालिकाओं द्वारा सुआ नृत्य, कर्मा नृत्य आदि का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्पराओ से विद्यार्थियों का परिचय कराया गया | पंचम दिवस को कौशल विकास व डिजिटल पहल को बढ़ावा देने हेतू विद्यालय में कई आयोजन कराया गया जिसमें वाट्सअप, फेसबुक व सोशल मिडिया के लाभ हानि से सम्बंधित नाटको का प्रदर्शन कक्षा 8वी के बालक बालिकाओं द्वारा किया गया |छठवां दिवस ‘एक पेड़ माँ के नाम ‘का आयोजन हुआ जिसमें शिक्षकों व छात्र -छात्रायों ने गांव की महिलाओ के साथ मिलकर पौधारोपण कार्य किया |
bilaspur news : सप्ताह के अंत में सप्तम दिवस को सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने हेतू रविवार को ‘न्योता -भोज’ कार्यक्रम का आयोजन संकुल प्रभारी श्री मती पतान्गो नोन्हा की गरिमामय उपस्थिति में किया गया |विद्यार्थियों हेतू शाला में पूड़ी हलवा और चना की सब्जी का वितरण कर न्योता भोज संपन्न कराया गया |शाला प्रबंध समिति के सदस्यों व जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में शिक्षा सप्ताह का आयोजन पूर्णतः सार्थक व सफल रहा | इस साप्ताहिक आयोजन को सफल बनाने में गांव के स्थानीय लोगों के साथ -साथ जनप्रतिनिधि, माध्यान्ह भोजन समूह के सदस्यों तथा सभी शिक्षक -शिक्षिकायों सहित प्रधान पाठक का विशेष सहयोग मिला |