आज तिथि ५१२६ /०४-०२-०९/०२ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण नवमी, सोमवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/02/09/02♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
#आषाढ़ – चौथा माह (04)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02)
तिथि – नवमी ( 09 वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )
#पूर्णिमांत श्रावण
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 0️⃣9️⃣ 🌞 0️⃣2️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
कबिरा गरब ना कीजिये,
कबहु ना हंसिये कोय ।
अजहू नाव समुद्र में ,
ना जाने कब का होए ।।
✍ मनुष्य को भगवान ने अपने जैसा बुद्धिमान क्या बनाया, उसके अंदर मैं ही सर्वश्रेष्ठ वाला भाव आ गया ।
✍ मनुष्य जब-जब अपने मैं (घमंड) को महत्व देता है, ईश्वर उससे दूर हो जाता है ।
✍ अगले पल यह अहंकार रूपी शरीर होगा कि नही- यह पता भी नही है ।
✍ लेकिन फिर भी भविष्य के (अहंकार भरे) सपने देखे और दिखाए जा रहा है ।
✍ कबीर कहते है कि हमारा शरीर तो समुद्र मे फँसी उस नाव की तरह है, जिसको पता ही नहीं होता कि किनारा (मोक्ष) मिलेगा भी या नहीं।
आज तिथि ५१२६ /०४-०२-०९/०२ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण नवमी, सोमवार की पावन मंगल बेला में, ईश्वर रूपी पतवार के सहारे, जीवन रूपी नाव को किनारे लगाने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” । campussamachar.com,
- प्रस्तुति ललित अग्रवाल