- पांडेय गु ट के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने पुरांनी पेंशन के लिए विकल्प से संगठन की मांग पर आयोग से प्राप्त पैनल विन्दु हटाये गए आदेश का स्वागत किया है.
लखनऊ , 29 जुलाई . campussamachar.com, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) की लगातार माँग एवं संगठन के बढ़ते दबाव के कारण माध्यमिक शिक्षा विभाग ने लंबित मामलो के समयबद्ध निराकरण के लिए सिटीजन चार्टर लागू करने के लिए अंततः संगठनो से 31 जुलाई तक सुझाव आमंत्रित कर लिया है.
संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहाँ जारी अपने एक बयान मे विभाग का ध्यान आकर्षित करते हुए सुझाव दिया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर की समस्याएं यथा शिक्षकों व कर्मचारी के चयन एवं ए सी पी अस्थायी जी पी यफ् अग्रिम वेतन निर्धारण प्रधान एवं प्रबंधक के हस्ताक्षर प्रमाणित किये जाने आदि मामले विलंब तम दस कार्य दिवस मे तथा मंडल स्तर पर निस्तारण यथा स्थायी जी पी यफ् अग्रिम आदेश एवं भुगतान पदोंनतिया विनियमित किये जाने पी पी ओ एवं सेवा निवृत संबंधी सभी देयको के भुगतान बिलंबतम एक माह की समय सीमा में निस्तारित सुनिश्चित किये जाय.
UP Teachers News : उन्होंने कहा कि शिक्षकों के बकाये विद्यालय से लेकर निदेशालय स्तर पर लंबित वर्षो से अवशेषों के भुगतान एक बहुत ही बडी समस्या है और इससे कोई भी विद्यालय अछुता नहीं है . इस प्नकार मामलों के निराकरण के लिए एक अभियान चला कर मामले शीघ्र निपटाने की विशेष जरूरत है. . त्रिपाठी ने अपने दिये सुझाव मे विशेष बल दिया है कि शिक्षकों एवं कर्मचारी के चंयन प्रोनित एवं ए सी पी के लंबित मामलो मे स्वीकृत संबंधी प्रशासनिक आदेश के साथ ही साथ उसके फलस्वरूप वेतन निर्धारण भी कर दिया जाय . ऐसा करने से बार बार प्रकरण विभाग को प्रेषित करने से छुटकारा मिल जायेगा और उसे परिणामी लाभ एक ही आदेश से प्राप्त होगा विदित हो कि पूर्व के आदेश इसी प्रकार निर्गत होते रहें हैं.
Teachers News : श्री त्रिपाठी ने आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों अथवा स्थाना न्तरित शिक्षकों को एक सप्ताह में वेतन नियमानुसार भुगतान करने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए . साथ ही शिक्षकों के पूर्व से प्राप्त वेतन और उसके परिणामी वेतन वृद्धि यों को भी नियमनुसार संरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. सिटीजन चार्टर लागू करने मे विद्यालय स्तर से लेकर मंडल और निदेशालय स्तर तक लंबित मामलो के लिए जब तक जबाब देही के साथ जिम्मेदारी तय नही होगी तब तक समस्याए बनी रहेगी. पांडेय गु ट के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने पुरांनी पेंशन के लिए विकल्प से संगठन की मांग पर आयोग से प्राप्त पैनल विन्दु हटाये गए आदेश का स्वागत किया है.