बिलासपुर, 28 जुलाई campussamachar.com, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur, ) नैक द्वारा ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय में विकसित भारत 2047 के तहत युवा मंथन अभियान के अंतर्गत दिनांक 26-27 जुलाई, 2024 को दो दिवसीय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय मॉडल संयुक्त राष्ट्र संगोष्ठी 2024 का आयोजन किया गया। दिनांक 27 जुलाई, 2024 को रजत जयंती सभागार में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur, ) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अभय एस. रणदिवे रहे।
दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University,) ने कहा कि वैश्विक अशांति और संकट को देखते हुए युवाओं को भारतीय परंपरा में निहित सहजीविता, साहचर्य और सहयोग आदि गुणों को आत्मसात कर सभी को साथ लेकर चलने की भावना विकसित करनी चाहिए। इसी के साथ वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए युवाओं को मौलिक चिंतन कर नये समाधान खोजने होंगे। युवाओं को यह पहचानना होगा कि वो कौन हैं तथा उनमें क्या शक्ति छिपी हुई है।
मंचस्थ अतिथियों द्वारा दो दिवसीय संगोष्ठी की विभिन्न स्पर्धाओँ में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही संगोष्ठी में विद्यार्थियों के कार्यकारी मंडल के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। जीजीवी मॉडल यूएनसी 2024 की महासचिव सुश्री झलक सचदेव व महानिदेशक सुश्री प्रशस्ति शुक्ला रहीं।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती एवं बाबा गुरु घासीदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तरंग बैंड द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। मंचस्थ अतिथियों का नन्हा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। संगोष्ठी के संयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया। संगोष्ठी के समन्वयक प्रो. आर.के. प्रधान ने विषय प्रवर्तन के साथ दो दिवसीय संगोष्ठी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. अभय एस. रणदिवे ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रोहित राजा ने तथा संचालन सुश्री दिव्या जायसवाल ने किया। इस दौरान विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। #GuruGhasidas University Bilaspur