Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 28 july | campussamachar.com, चेत सबेरा बाबरे, फिर पाछै पछताये । तुझको जाना दूर है, कहे कबीर जगाये ।। क्या है सही सही अर्थ

आज तिथि ५१२६ /०४-०२-०८/०१ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण अष्टमी, रविवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/02/08/01♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
#आषाढ़ – चौथा माह (04)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02)
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )
#पूर्णिमांत श्रावण

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 0️⃣8️⃣ 🌞 0️⃣1️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

चेत सबेरा बाबरे,
फिर पाछै पछताये ।
तुझको जाना दूर है,
कहे कबीर जगाये ।।

जीवन के जो पल बीतते जाते हैं, वह हमारी निर्धारित आयु से घटते जाते हैं ।
इसलिए जीवन के प्रत्येक पल का सदुपयोग होना चाहिए ।
व्यर्थ की बातों में, दूसरे की बुराइयों में, अपने बहुमूल्य जीवन को नष्ट नहीं करना चाहिए ।
प्रातःकाल उठते ही अपने लिए श्रेष्ठ लक्ष्य तय कर लेने चाहिए ।
सर्वकालिक लक्ष्य तो उस आनंद की प्राप्ति होना चाहिये जो ईश्वर (सर्वश्रेष्ठ) जैसा बनने पर सम्भव है ।

आज तिथि ५१२६ /०४-०२-०८/०१ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण अष्टमी, रविवार की पावन मंगल बेला मे, “लक्ष्य प्राप्ति तक विश्राम नहीं” के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”। #campussamachar.com,

  • प्रस्तुति -ललित अग्रवाल 

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech