बिलासपुर , 26 जुलाई , campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों मेंराष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर शिक्षा सप्ताह के पांचवें दिवस पर बच्चों के कौशल विकास, डिजिटल एवं स्थानीय व्यवसाय(रोजगार) से अवगत कराया गया। बच्चों को मोबाइल में दीक्षा एप से क्यूआर कोड को स्कैन करना, ई जादुई पिटारा एप, स्मार्ट टीवी का उपयोग करना। साथी आज 26/07/2024 को विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना जागृत करते हुए इस युद्ध की ऐतिहासिक भौगोलिक राजनीतिक पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए भारत के वीर सपूतों की पराक्रम अर्पित करते हुए उनके नाम वीर गाथा बताया गया .
इस युद्ध में 527 वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके नाम से पौधारोपण कर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। संस्था प्रमुख निशा अवस्थी द्वारा छत्तीसगढ़ के वीर सपूत मुंगेली से शहीद धनंजय सिंह राजपूत और दुर्ग से शहीद कौशल यादव उनके शहादत को याद किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण एवं छात्रगण उपस्थित थे.