बिलासपुर , 22 जुलाई . campussamachar.com, छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर (SIMS Bilaspur ) में लाचार बेबस मरीजो की सहायता हेतु पीएनबी ने बढ़ाया कदम। पंजाब नैशनल बैंक बिलासपुर मंडल प्रमुख श्री जगदीश राय के निर्देश पर उपमंडल प्रमुख नायक, ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल व सिम्स शाखा प्रमुख अवनीश पांडेय ने डीन सिम्स डॉ के के सहारे, एम एस डॉ सुजीत कुमार नायक व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर के दास को दस नग व्हीलचेयर भेंट कर जरूरत मंद मरीजों की सहायता हेतु छोटा सा कदम उठाया हैं। मंडल प्रमुख श्री राय ने बताया कि पीएनबी सदैव जरूरतमंद की मदद के लिए अग्रसर रहता हैं।
Tags #campussamachar Bilaspur latest news campussamachar.com pnb bilaspur news today PNB news SIMS Bilaspur
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन