- गैसड़ी ( बलरामपुर जिला) विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में विजयी हुए समाजवादी पार्टी के राकेश यादव ने आज 22 जुलाई को लखनऊ में विधायक पद की शपथ ग्रहण की .
- पूर्व मंत्री डाक्टर एसपी यादव के बेटे राकेश यादव ने भाजपा के शैलू को पराजित किया था .
लखनऊ 22 जुलाई , campussamachar.com, उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में गैसड़ी ( बलरामपुर जिला) विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में विजयी हुए समाजवादी पार्टी के राकेश यादव ने आज 22 जुलाई को लखनऊ में विधायक पद की शपथ ग्रहण की . उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई . समाजवादी पार्टी के बैनर तले उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले राकेश यादव के पिता पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे और उनकी मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में उनके सुपुत्र राकेश यादव ने यह जीत दर्ज की है . गोंडा और बलरामपुर की राजनीति में समाजवादी पार्टी का परचम लहराने वाले डॉक्टर एस पी यादव का राजनीतिक कद काफी बढ़ा रहा है . वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले नेताओं में से एक थे . डॉक्टर यादव खुद बताते थे कि मुलायम सिंह यादव ने उन्हें गोंडा जिले की सभी विधानसभा सीटों में न केवल टिकट बांटने का अधिकार दिया था बल्कि उनकी सलाह को राजनीतिक फैसले लेने में तवज्जो भी देते थे .
samajwadi party news,today : यही कारण है कि डॉक्टर एसपी यादव गोंडा जिले के विभाजन के बाद भी राजनीति में महत्वपूर्ण पदों पर बने रहे. वे समाजवादी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं और उन्हें राजधानी लखनऊ का प्रभारी मंत्री भी बनाया गया था . उनके कार्यकाल को लोग याद करते हैं और यही कारण है कि गैसड़ी ( बलरामपुर जिला) विधानसभा के चुनाव में जब उनके बेटे राकेश यादव को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मैदान में उतारा तो लोगों ने अखिलेश यादव के फैसले को हाथों-हाथ लिया और पूर्व मंत्री डॉक्टर एसपी यादव के बेटे राकेश यादव को भारी मतों से विजयी बनाया . सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दूरदर्शितापूर्ण निर्णय से ही राकेश यादव को टिकट मिला था , इसलिए जीत से राकेश यादव गदगद हैं . वे समाजवादी पार्टी के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद देते नहीं थकते हैं.
samajwadi party news, : आज 22 जुलाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने के बाद सपा विधायक राकेश यादव ने समाजवादी पार्टी की नीतियों के अनुसार विधानसभा में अपने विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को उठाने की बात कही है . गैसड़ी ( बलरामपुर जिला) क्षेत्र में उनके शपथ ग्रहण करने की खबर मिलते ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई और वे अपने नेता को विधायक के रूप में शपथ ग्रहण करते देख खुश नजर आए.. लखनऊ में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई . गौरतलब है कि राकेश यादव जमीनी राजनीति करते हैं और वह बलरामपुर जिला पंचायत के सदस्य सहित कई महत्वपूर्ण पार्टी के विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं और युवाओं में उनकी खासी लोकप्रियता है।