Breaking News

UP News : उत्तर प्रदेश बिजली इम्प्लाइज यूनियन का सम्मलेन सम्पन्न , यूनियन के सुरेन्द्र सिह अध्यक्ष व विशम्भर सिंह महामत्री चुने गये

  • उत्तर प्रदेश बिजली इम्प्लाइज यूनियन के दो दिवसीय सम्मेलन में  आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के स्थानान्तरण किये जाने के पावर कारपोरेशन के आदेश की निन्दा करते हुये इस आदेश को वापस लेने की मॉग की गई।
  • प्रस्ताव में इस मुद्दे पर आन्दोलन करने का भी निर्णय लिया गया।

लखनऊ ,  22  जुलाई, campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश बिजली इम्प्लाइज यूनियन के दो दिवसीय सम्मेलन में सुरेन्द्र सिंह अध्यक्ष, विशम्भर  सिंह महामंत्री व शिव  शंकर कोषाध्यक्ष चुने गये। ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश  बिजली इम्प्लाइज यूनियन का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन 20 व 21 जुलाई 2024 को लखनऊ में सम्पन्न हुआ।  सम्मेलन में पारित महासचिव की रिपोर्ट में विजली उद्योग की चर्चा करते हुये कहा गया है कि केन्द्र व राज्य सरकार लगातार बिजली के निजीकरण की नीति बना रही है। बिजली संशोधन बिल 2022 संसद के पास रखा हुआ है। बिजली के निजीकरण से आम उपभोक्ताओं- किसानों, मध्यम व्यापारियों, छोटे कारोबारियों आदि – के लिये बिजली मॅहगी होगी। निजी कम्पनियॉ मुनाफा कमायेगी। बिजली कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती होगी। नये कर्मचारियों की भर्ती नहीं होगी। ज्यादातर को आउटसोर्सिग के माध्यम से रखा जायेगा। इन कर्मचारियों को बहुत ही कम वेतन दिया जायेगा। रिपोर्ट में सरकार की नीतियों के खिलाफ बिजली कर्मचारियों व बिजली उपभोक्ताओं की एकता के आधार पर संघर्ष तेज करने की रणनीति तय करने पर चर्चा हुहुई .

सम्मेलन में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के स्थानान्तरण किये जाने के पावर कारपोरेशन के आदेश की निन्दा करते हुये इस आदेश को वापस लेने की मॉग की गई। प्रस्ताव में इस मुद्दे पर आन्दोलन करने का भी निर्णय लिया गया। प्रस्ताव में पावर कारपोरेशन द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्त कर्मचारियों से पहले से सेवा शर्तों में तय कार्य ही कराये जाय। उनसे अन्य कार्य न लिये जाय। पावर कारपोरेशन द्वारा मृतक आश्रित को भविष्य में नौकरी न देने सम्बन्धी प्रस्ताव को वापस करने की मॉग की गई।

पावर कारपोरेशन द्वारा स्मार्ट रीडर लगाये जाने के परिणाम स्वरूप यदि मीटिर रीडर व अन्य कर्मचारियों को हटाया गया तो प्रदेश  व्यापी आन्दोलन किया जायेगा। सम्मेलन में रिपोर्ट महामंत्री  विशम्भर सिंह ने रखी .  रिपोर्ट पर बहस में 22 साथियों ने भाग लिया। रिपार्ट पर जबाब देने के बाद रिपोर्ट सर्व सम्मत से पास हुई।  सम्मेलन की अध्यक्षता दो सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल ने किया जिसके भगवान मिश्रा व सुरेन्द्र सिंह सदस्य थे। सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के महामंत्री प्रेम नाथ राय ने किया।  अंत में केन्द्रीय समिति का चुनाव हुआ। जिसके अध्यक्ष सुरेन्द्र सिह व महामंत्री विशम्भर सिंह चुने गये।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech