लखनऊ , 21 जुलाई . campussamachar.com, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) ने कल से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले बजट की ओर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी का व्यक्तिगत ध्यान मध्यम वर्ग की ओर आकृष्ट किया है . संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने बढती महगाई को देखते हुए वरिष्ठ नागरिको एवं दस लाख तक की होने वाली आय को आय कर से मुक्त रखे जाने की मांग की है.
शिक्षक नेता त्रिपाठी ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी से देश में बढती OPS ( Old pension scheme) की माँग को जन भावना समझ कर लागू करने की पुरजोर माँग भी की है . उन्होंनें NPS को एक सिरे से समाप्त करने की मांग की है . त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री जी का व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि एक ही कार्य करने की अलग अलग सेवा शर्तें होना भी लोगों मे भेद भाव की भावना को जन्म देता है , जहाँ समान कार्य के लिए समान वेतन नियमानुसार सैद्धांतिक रूप से लागू है, वहाँ सुबिधाओं मे व्याप्त अंतर की खाई से उनमें घोर असन्तोष व्याप्त होता है, जिसके चलते उनका कार्य प्रभावित होता है. इस लिए सभी को पुरानी पेंशन योजना ( Old pension scheme,) लागू कर लोगों मे व्याप्त घोर असंतोष दूर करने की संगठन ने मांग की है.