- एक पेड़ मां के नाम अतिथियों को लक्ष्मी तरु वृक्ष भेंट कर गुरु पूर्णिमा को यादगार बनाया गया
बिलासपुर , 21 जुलाई . गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज बिलासपुर आईएमए भवन में योग गुरुओं का सम्मान एवम् बिलासपुर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बिलासपुर विधायक व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पं सुंदरलाल शर्मा वि वि के कुलपति डॉ बंश गोपाल सिंह, डॉ सीवी रमन वि वि के कुलसचिव श्री गौरव शुक्ला, छ ग योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह,कैरियर प्वाइंट के डायरेक्टर व संरक्षक डॉ किरण पाल सिंह चांवला उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता योगासन स्पोर्ट्स के जिलाध्यक्ष व चौकसे कॉलेज के डायरेक्टर डॉ आशीष जायसवाल ने की। विश्व योग दिवस पर इस बार योगासन स्पोर्ट्स, अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन, नेहरू युवा केंद्र और डॉ सीवी रमन वि वि के बैनर तले 29 स्थानों पर 45 प्रशिक्षकों ने लगभग 2100 लोगों को योग कराया।
आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र, मेमेंटो,टी शर्ट और लक्ष्मी तरु वृक्ष के साथ योगाचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही योगासन स्पोर्ट्स के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण अमर अग्रवाल जी के द्वारा कराया गया। प्रारंभ में गुरु मंत्र के साथ दीप प्रज्ज्वलित की गई, तत्पश्चात शुद्ध योग केंद्र के बच्चों ने मोनिका पाठक के मार्गदर्शन में शानदार योग का प्रदर्शन किया। सभी अतिथियों को लक्ष्मी तरु पौधा भेंट कर एसोसिएशन के संरक्षक और अध्यक्ष ने स्वागत किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर योग गुरुओं के सम्मान कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और अष्टांग योग पर केंद्रित कर बहुत ही प्रेरणादायक संबोधन से प्रोत्साहित किया।
Billaspur News : डॉ बी जी सिंह ने योग को स्पोर्ट्स के साथ जोड़कर योगासन स्पोर्ट्स किए जाने पर रिसर्च के क्षेत्र में अधिक कार्य करने के अवसरों पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि गौरव शुक्ला ने विशेषकर भूपेंद्र के योग प्रदर्शन से प्रभावित होकर सभी बच्चों को और संघ को बधाई व शुभकामनाएं दी, उन्होंने योगासन स्पोर्ट्स को वि वि की तरफ से हर संभव सहयोग की बात कही ताकि यहां के बच्चों की प्रतिभा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर हम सबको भी गौरवान्वित करे। रविंद्र सिंह ने भी सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
डॉ किरणपाल सिंह चांवला और डॉ आशीष जायसवाल ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही योगासन स्पोर्ट्स के गठन और इसके उद्देश्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष एवम् आईएनओ के जिला समन्वयक डॉ शंकर यादव, डॉ लक्ष्मी अनंत, जय कौशिक,सिकंदर रजक, रितु सिंह, डॉ शेख शाहिद, आलोक शर्मा, डॉ मोनिका पाठक,एम एल सोनी नेहरू युवा केंद्र उपस्थित थे। इस विशेष मौके पर जय कौशिक की एक ऑटोबायोग्राफी का विमोचन किया गया।समाज सेवक निलेश मसीह को 90 बार से ज्यादा रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया।
आज इस आयोजन में रितु सिंह, सोनिया साहू, सुशील देवांगन, मोहित श्रीवास, मोना बोखड़े, शरद मिश्र, मीनाक्षी श्रीवास्तव, शाहिल मालिक, विद्या साहू, रमा शर्मा,लिली ठाकुर, डॉ ब्रम्हेश श्रीवास्तव, मनीष मुखर्जी,कंचन चौहान, अनिता दुआ,कृष्णा कश्यप, डॉ मिलिंद भानदेव,माधुरी दत्ता,स्वेता सुमन,मृदुला पाठक, राखी मानिकपुरी, तारणी वर्मा, भरत पाटिल,सुरेश शर्मा,विंकु भाटिया,अंकित दुबे,विजय कुमार,ओम प्रकाश विश्वकर्मा,दीप कुमार,शुभम केशरवानी,मुनमुन केशरी आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जय कौशिक और मोनिका पाठक ने किया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी डॉ शंकर यादव ने किया।