- अंकुश मानवाधिकार एक पहल एसोशिएशन तथा बड़ पीपल पौधों की व्यवस्था प्रमोद अवस्थी व आकाश शर्मा द्वारा की गई। प्रकृति संतुलन बनाये रखने हेतु समय समय पर पौधरोपण के आयोजन होते रहते हैं।
बिलासपुर , 21 जुलाई . campussamachar.com, माननीय प्रधानमंत्री जी की सलाह पर जनसामान्य बढ़चढ़ कर अपनी माँ के नाम पर पौधरोपण कर रहे हैं। इसी कड़ी में बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक श्री ललित अग्रवाल ने अपने परिवार, पडोसियो व मित्रों के पौध रोपण किया। सिंदूर, बेल, अर्जुन, जामुन, अमरूद, आम, नीम के पौधों की व्यवस्था अंकुश मानवाधिकार एक पहल एसोशिएशन तथा बड़ पीपल पौधों की व्यवस्था प्रमोद अवस्थी व आकाश शर्मा द्वारा की गई। प्रकृति संतुलन बनाये रखने हेतु समय समय पर पौधरोपण के आयोजन होते रहते हैं।
आज के पौधरोपण कार्यक्रम में जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष नेहा राजपूत, कार्यकारिणी सदस्य निशा अग्रवाल, भावना ठाकुर, दीपिका शुक्ला, अंकुश मानवाधिकार एक पहल एसोशिएशन के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय, उपाध्यक्ष अक्षय सिंह, एम एल बरसैया, नरेंद्र गोपाल, सुरेन्द्र दुबे, प्रमोद अवस्थी, आकाश शर्मा, प्रमोद तिवारी, लक्ष्मी साहू, कौशल्या साहू, स्मिता नामदेव, संगीता शर्मा, अखिलेश तिवारी, नीरज तिवारी, मनोज शर्मा, रामकिशुन रजक, राजेश शर्मा, भूपेंद्र यादव सहित बड़ी सँख्या में जे पी हाईट्स निवासी व शुभमविहार के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।आख़िलानन्द पांडेय ने बताया कि उनका संगठन पूरे बिलासपुर को हराभरा करने को कृतसंकल्पित हैं।