लखनऊ, 18 जुलाई .campussamachar.com, भाऊराव देवरस सेवा न्यास लखनऊ विभिन्न विधाओं के युवा साहित्यकारों को पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान से सम्मानित करता आया है.. यह सम्मान भाऊराव देवरस सेवा न्यास लखनऊ द्वारा विगत 29 वर्षों से प्रदान किया जा रहा है . इसी क्रम में पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान 2024 के लिए युवा साहित्यकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही है . चयन समिति के संयोजक प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण ने बताया कि इच्छुक साहित्यकार अपनी प्रकाशित मौलिक पुस्तकों की चार प्रतियां , अपना जीवन वृत व आयु प्रमाण पत्र के साथ भेजें . साहित्यकार की आयु 1 अगस्त 2024 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. पुरस्कृत होने वाली रचनाओं की विद्या हिंदी में लिखित -काव्य, कथा साहित्य, बाल साहित्य, पत्रकारिता एवं संस्कृत भाषा में लिखित ग्रंथ की समस्त विधाएं शामिल हैं .
प्रोफेसर कर्ण ने बताया कि हिंदी से इतर भारतीय भाषा के क्रम में तमिल भाषा में रचना करने वाले एक साहित्यकार को पुरस्कृत किया जाएगा . उन्होंने बताया चयनित प्रत्येक विद्या में एक-एक साहित्यकार को (कुल छः ) पुरस्कार स्वरूप सरस्वती प्रतिमा, अंगवस्त्र एवं रु. 25000 की धनराशि प्रदान की जाएगी. लेखक अपनी कृति पुस्तक, जीवन व्रत , आयु प्रमाण पत्र के साथ 31 अगस्त 2024 तक प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण (मो – 8887671004 ), संयोजक चयन समिति, पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान 2024 भाऊराव देवरस सेवा न्यास सी – 91 निराला नगर, लखनऊ 226020 के पते पर प्रेषित कर सकते हैं .