Breaking News

bilaspur school news : शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में चुनाव प्रक्रिया से हुआ बाल कैबिनेट का गठन , प्रधानमंत्री बनी अनुष्का साहू और इन्हें मिला ये विभाग

  • सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई।

बिलासपुर , 13  जुलाई,campussamachar.com, . आज शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में दो दिवस पूर्व बालकेबीनेट के उम्मीदवारों के द्वारा प्रचार प्रसार चला।  उसके बाद नामांकन भरा गया। मतदान अधिकारी के रूप श्रीमती सुमन राजेन्द्र कौशिक जी ने निर्वाचन की पुरी प्रक्रिया जैसे अन्य चुनाव में किया जाता है वैसे ही सिस्टम से कराया गया।  जिसमें अनुष्का साहू प्रधानमंत्री निर्वाचित हुई।
शिक्षा मंत्री नियति विश्वकर्मा  स्वास्थ्य मंत्री रोली यादव खाद्य मंत्री किरण, रक्षा मंत्री नीलम ठाकुर, सांस्कृतिक संजीवनी, खेलमंत्री ईशिका, पर्यावरण मंत्री अर्पिता, स्वक्षता रितु,कानुन मंत्री अनामिका बने।
सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
एक आदर्श स्कूल बनाने में विद्यार्थियों की अहम भूमिका होती हैं, जिम्मेदारी और कर्तव्य को समझना और निभाना अभी से विद्यार्थियों को सिखाना बहुत आवश्यक है। सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech