- आज की तिथि
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०४-०१-०७ /०७
युगाब्द ५१२६/ आषाढ़ शुक्ल सप्तमी, शनिवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/01/07/07♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣7️⃣ 🌞 0️⃣7️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
एक दिन ऐसा होएगा,
कोइ कहू का नाहि ।
घर की नारी को कहै,
तन की नारी(नाड़ी) नाहि ।।
✍ इस संसार मे हम अकेले आये थे और अकेले ही चले जाना है ।
✍ शरीर से प्राण निकलते ही इस संसार में हमारा कोई नहीं रह जाता है ।
✍ अपना तथाकथित घर, पद, प्रतिष्ठा, अपने पति/पत्नी का क्या-शरीर की नाड़ी/नस भी नहीं रहेगी और सब कुछ छोड़कर चले जाना होगा ।
✍ यदि इन बातों का सोते-जागते स्मरण करते रहें तो हमारा अहम (घमंड) रूपी सबसे बड़ा शत्रु कभी हावी नहीं हो पायेगा ।
✍ और जीवन को जीने का वास्तविक आनन्द ले पाएंगे ।
आज तिथि ५१२६ /०४-०१-०७ /०७ युगाब्द ५१२६/ आषाढ़ शुक्ल सप्तमी, शनिवार की पावन मंगल बेला में, नाशवान शरीर की अंतगति को, हमेशा ध्यान में रखने का संकल्प लेते हुए, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम”। campussamachar.com,
- प्रस्तुति – ललित अग्रवाल