लखनऊ, 12 जुलाई . campussamachar.com, राजधानी लखनऊ के नगराम क्षेत्र स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli, ) में प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
tree plantation in lucknow : वृक्ष धरा का भूषण दूर करें प्रदूषण की तर्ज पर विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति लगाव और जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालय परिसर में इमली अमरूद जामुन शीशम अर्जुन आदि प्रजातियों के पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli, ) के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा , शिक्षक प्रदीप कुमार , संजय सिंह , सहयोगी स्टाफ में जितेंद्र कुमार तथा कक्षा 9 डी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।